बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में कंट्रोवर्सी क्वीन के नाम से मशहूर राखी सावंत हमेशा ही लाइफ लाइट में बनीं रहती हैं। राखी ‘बिग बॉस 14’ के बाद से एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई हैं। इन दिनों उन्हें हर मुद्दे पर अपनी बात रखते देखा जा रहा है। वह लगातार मीडिया से बात करती दिखती हैं। वहीं राखी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। वह आए दिन अपनी लेटेस्ट तस्वीरें और वीडियो फैंस के बीच शेयर करती हैं। इसी बीच अब राखी सावंत का एक वीडियो चर्चा में बना हुआ है। इस वीडियो में वह योगा करती नजर आ रही हैं। लेकिन अपनी ड्रेसिंग सेंस की वजह से वह ट्रोल हो रही हैं।
राखी सावंत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर योगा करते हुए अपना वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में दो लोग राखी के साथ नजर आ रहे हैं। ये दोनों लोगों की मदद से राखी हैंड स्टैंड करती नजर आ रही हैं। वीडियो में दिख रहा है कि राखी हैंड स्टैंड करने के बाद काफी खुश नजर आती हैं। राखी के इस वीडियो को अबतक लाखों व्यूज मिल चुके हैं। वहीं एक ओर जहां फैंस इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं, तो वहीं कई उनके कपड़ों की वजह से उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।
दरअसल, इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि राखी ने स्किन कलर की स्पोर्ट ब्रा और ब्लू कलर की शॉर्ट पहनी है। वहीं उनके इन कपड़ों को देख कर कुछ यूजर कमेंट्स कर रहे हैं कि पहली नजर में राखी को देखकर ऐसा लग रहा है कि उन्होंने कुछ पहना ही नहीं है। तो वहीं कुछ ने उनकी तुलना शहनाज गिल से की है।
आपको बता दें कि हाल ही में राखी सावंत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना एक वीडियो शेयर कर फैंस को बताया कि वह जल्द ही सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल 12’ में नजर आएंगी। वीडियो को राखी कहती हैं, ‘हे गाइज, मैं आज देखो कहां हूं? ‘इंडियन आइडल’ के सेट पर। बहुत एक्साइटेड हूं। इतना मजा आया ‘इंडियन आइडल’ के सेट पर।’
इसी वीडियो में राखी आगे कहती हैं, ‘बहुत जल्द मेरा एपिसोड आने वाला है। तो क्या आप सब लोग तैयार हैं? दिल थाम कर बैठ जाओ। हमारा एपिसोड ‘इंडियन आइडल’ में देखने के लिए, धमाका होने वाला है।’