VITEEE Result 2021: वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (Vellore Institute of Technology) ने VITEEE result 2021) VITEEE result 2021 या वीआईटी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा परिणाम 2021 का परिणाम जारी कर दिया है। रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट vit.ac.in पर जारी किया गया है। ऐसे में वे अभ्यर्थी जो इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम में शामिल हुए थे, वे वीआईटीईईई 2021 परिणाम की जांच आधिकारिक साइट पर जाकर कर सकते हैं। उम्मीदवारों को रिजल्ट की जांच करने के लिए अपना आवेदन संख्या और पासवर्ड दर्ज करना होगा। इसके बाद इसके अलावा अभ्यर्थी चाहें तो नीचे दिए गए वीआईटी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा 2021 के लिए स्टेप्स को फॉलो करके रिजल्ट की जांच कर सकते हैं।
VITEEE Result 2021: रिजल्ट ऐसे करें चेक
वीआईटी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा 2021 रिजल्ट की जांच करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट vit.ac.in पर जाएं। इसके बाद बुलेटिन बोर्ड के तहत सूचीबद्ध ‘VITEEE 2021 परिणाम’ पर क्लिक करें। इसके बाद प्रकाशित ‘VITEEE 2021 परिणाम’ पर क्लिक करें। यहां अपना आवेदन संख्या, पासवर्ड, सत्यापन कोड दर्ज करें और सबमिट करें। इसके बाद अपना परिणाम डाउनलोड करें और आगे के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लेंकर भविष्य के लिए रख लें।
वीआईटीईईई के परिणाम वीआईटी प्रवेश परीक्षा 2021 में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार किए गए हैं। बता दें कि वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (VIT) ने वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जामिनेशन (VITEEE) 2021 का आयोजन 28, 29 और 31 मई को रिमोट-प्रोडक्टेड मोड में किया था। वहीं संस्थान ने उन उम्मीदवारों के लिए 10 जून को VITEEE 2021 की पुन: परीक्षा आयोजित की, जो तकनीकी कारणों से परीक्षा में शामिल नहीं हो सके थे।
वेल्लोर इंस्ट्टीयूट ऑफ टेक्नोलॉजी बीटेक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए वीआईटी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा आयोजित करता है। वहीं यह वीआईटीईईई प्रवेश परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी वेल्लोर परिसर, चेन्नई परिसर और अमरावती परिसर में प्रवेश के लिए आयोजित किया जाता है। वहीं इस परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।