भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) एनवी रमना तेलंगाना के राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन और सीएम के चंद्रशेखर राव के साथ शहर में स्थित यादाद्री मंदिर में जाएंगे। बता दें कि इससे पहले गुरुवार से न्यायाधीश ने कई मंदिरों का दौरा किया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एनवी रमना अपनी पत्नी के साथ इससे पहले शुक्रवार को आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर (Tirupati Balaji) पहुंचे थे और भगवान बाला जी व्यंकटेश्वर के दर्शन किए और पूजा की थी। वहीं गुरुवार को भी देर रात सीजेआई और उनकी पत्नी ने मंदिर में दर्शन किए और ‘द्वाजस्थंबम’ में पूजा अर्चना की थी। बता दें कि इस साल 24 अप्रैल को मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ लेने के बाद यह उनका मंदिर का पहला दौरा है।