Haryana Schools: हरियाणा के स्कूलों में मंगलवार को गर्मियाें की छुट्टियां समाप्त हो जाएंगी राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण की दूसरी लहर के चलते स्कूलों में समय से ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया गया था। अब स्कूलों में आनलाइन पढ़ाई होगी। बुधवार सुबह साढ़े नौ बजे से पहली से बारहवीं तक के स्कूलों में पढ़ाई शुरू हो जाएगी। हालांकि कोरोना की दूसरी लहर ढीली पड़ने के बावजूद कक्षाएं आनलाइन लगेंगी और बच्चों को अवसर एप व एजुसेट के जरिये पढ़ना होगा। आफलाइन पढ़ाई के लिए विद्यार्थियों को अभी इंतजार करना पड़ेगा।
अवसर एप व एजुसेट के जरिये सुबह साढ़े नौ बजे से लगेंगी आनलाइन कक्षाएं
कोरोना संक्रमण के चरम पर पहुंचने के बाद प्रदेश के सभी स्कूलों में 22 अप्रैल से 31 मई तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित कर दिए गए थे। संक्रमण कम नहीं होने पर ग्रीष्मकालीन अवकाश 15 जून तक बढ़ा दिए गए। पहली जून से ही स्कूलों में रोटेशन के अनुसार 50 फीसद स्टाफ आ रहा है।
आफलाइन पढ़ाई के लिए विद्यार्थियों को अगले महीने तक करना पड़ेगा इंतजार
आनलाइन पढ़ाई में हिंदी और इंग्लिश मीडियम के छात्रों को अलग-अलग माध्यम से शिक्षा दी जाएगी। इंग्लिश के लिए स्वयं प्रभा के 12 चैनल रखे गए हैं। खास बात यह कि शिक्षक हर सप्ताह एक बार फोन कर अभिभावकों से फीडबैक लेंगे कि बच्चों को आनलाइन पढ़ाई कितनी समझ आ रही है। वाट्स-एप पर लिंक भेजा जाएगा ताकि बच्चे आनलाइन पढ़ाई से जुड़ सकें।
राज्य के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर पहले ही साफ कर चुके हैं कि कोरोना संक्रमण पूरी तरह काबू में नहीं आने तक स्कूल नहीं खोले जाएंगे। हालांकि जिस तरह कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट आ रही है, उसे देखते हुए शिक्षा विभाग के अधिकारी पहली जुलाई से आफलाइन पढ़ाई शुरू कराने की तैयारी में लगे हैं। पहले चरण में नौवीं से बारहवीं तक की आफलाइन पढ़ाई शुरू होगी और सब कुछ ठीक रहा तो बाद में पहली से आठवीं तक के छात्रों को स्कूल बुलाया जाएगा।