Delhi Metro News: मजलिस पार्क से सीधे शिव विहार के लिए उपलब्ध होगी मेट्रो सेवा, आसान होगा लोगों का सफर

राजधानी दिल्ली में पिंक लाइन पर मयूर विहार पॉकेट एक से त्रिलोकपुरी के बीच के मेट्रो कॉरिडोर का निर्माण पूरा हो गया है। अब मेट्रो का ट्रैक बिछाने व सिग्नल सिस्टम से संबंधित काम चल रहा है, इसलिए जल्द ही पिंक लाइन पर मजलिस पार्क से सीधे शिव विहार के बीच मेट्रो सेवा उपलब्ध हो जाएगी। पिंक लाइन के इस हिस्से के बनने के बाद पूर्वी दिल्ली से दक्षिण-पूर्वी व दक्षिणी दिल्ली के बीच आवागमन की सुविधा बेहतर हो जाएगी। इससे खास तौर पर पूर्वी दिल्ली से निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन व दक्षिणी दिल्ली के इलाकों से आनंद विहार रेलवे स्टेशन तक पहुंचना आसान हो जाएगा।

गौरतलब है कि मौजूदा समय में 58.59 किलोमीटर लंबी पिंक लाइन पर दो अलग-अलग हिस्सों पर मेट्रो का परिचालन हो रहा है। फिलहाल पिंक लाइन पर मयूर विहार पाकेट एक से मजलिस पार्क और त्रिलोकपुरी से शिव विहार के बीच मेट्रो सेवा के टुकड़ों होने की वजह से असुविधा होती है। मयूर विहार पाकेट एक से त्रिलोकपुरी के बीच मेट्रो कारिडोर के रास्ते में मकान बने हुए थे। इससे मयूर विहार पाकेट एक व त्रिलोकपुरी के बीच के हिस्से का निर्माण पिंक लाइन के पूरे कॉरिडोर के साथ नहीं हो पाया। त्रिलोकपुरी से लोगों को पुनर्वासित करने के बाद डीएमआरसी (दिल्ली मेट्रो रेल निगम) ने 290 मीटर कॉरिडोर का निर्माण पूरा कर लिया है। इस कॉरिडोर पर वैसे तो जून में ही मेट्रो का परिचालन शुरू होना था, लेकिन संक्रमण के कारण काम प्रभावित हुआ।

डीएमआरसी का कहना है कि दो माह में मयूर विहार पॉकेट एक से त्रिलोकपुरी के बीच मेट्रो का परिचालन शुरू होने की उम्मीद है। इससे पिंक लाइन के पूरे कारिडोर पर सीधी मेट्रो सेवा उपलब्ध हो जाएगी। इस कारिडोर का 39.48 किलोमीटर हिस्सा एलिवेटेड व 19.11 किलोमीटर हिस्सा भूमिगत है और 38 स्टेशन हैं।