लगातार 4 दिन से गलत साबित हो रहा मौसम का पूर्वानुमान, मानसून को लेकर पढ़ें- ताजा भविष्यवाणी

Delhi Weather Update: गर्मी और उमस का सामना कर रहे दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए मानसून का इंतजार बढ़ गया है। बुधवार को दिल्ली में तेज हवा के साथ बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग शनिवार से हर रोज ही दिल्ली में तेज हवा के साथ बारिश होने का पूर्वानुमान जारी कर रहा है। वहीं, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग का ताजा अनुमान है कि बुधवार को भी दिल्ली में दिनभर बादल छाए रहेंगे। 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलने और बारिश होने का भी अनुमान है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 36 और 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

वहीं, महेश पलावत (उपाध्यक्ष, स्काईमेट वेदर) कहना है कि बेशक मानसून की रफ्तार धीमी हो गई है और सिस्टम कमजोर पड़ गया है। ऐसे में दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर-पश्चिम भारत के समीपवर्ती इलाकों में मानसून का इंतजार अभी एक सप्ताह तक भी करना पड़ सकता है।

इससे पहले बारिश की संभावना के बीच दिल्लीवासियों को मंगलवार को भी उमस भरी गर्मी से राहत नहीं मिली। हालांकि, शाम को मौसम ने करवट ली और तेज हवाओं ने गर्मी से कुछ राहत प्रदान की। लगातार चार दिन से मौसम विभाग के पूर्वानुमान गलत साबित हो रहे हैं।  मंगलवार को तो यलो अलर्ट भी जारी किया था, लेकिन सही साबित नहीं हुआ। मंगलवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 38.7 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 27.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हवा में नमी का स्तर 44 से 81 फीसदी रहा। दिनभर तीखी धूप के बाद शाम को तेज हवा चली और मौसम का मिजाज थोड़ा बदला। कहीं-कहीं हल्की बारिश भी दर्ज की गई। दिल्ली के विभिन्न इलाकों में पालम का अधिकतम तापमान 38.6, लोदी रोड का 37.9 और नजफगढ़ का सर्वाधिक 39.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मध्यम श्रेणी में रही दिल्ली-एनसीआर की हवा

दिल्ली-एनसीआर की हवा मंगलवार को मध्यम श्रेणी में दर्ज हुई। केवल नोएडा और गुरुग्राम की हवा संतोषजनक श्रेणी में दर्ज की गई। बुधवार को भी हवा की स्थिति में बदलाव नहीं होगा और करीब एक माह पीएम 10 व पीएम 2.5 का स्तर सामान्य स्तर पर पहुंचेगा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा जारी एयर क्वालिटी बुलेटिन के मुताबिक मंगलवार को दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 113 व फरीदाबाद का 105 रहा। गाजियाबाद का 141, ग्रेटर नोएडा का 164, गुरुग्राम का 84 व नोएडा का 97 दर्ज किया गया। सफर इंडिया के मुताबिक बुधवार को तेज हवा चलेगी और हवा की गुणवत्ता औसत से संतोषजनक श्रेणी में बनी रहेगी। वहीं, करीब एक माह बाद प्रदूषण के लिए जिम्मेदार तत्व पीएम 10 व पीएम 2.5 का स्तर सामान्य रहेगा। पिछले 24 घंटों में हवा में पीएम 10 का स्तर 101 व पीएम 2.5 का स्तर 36 माइक्रोग्राम प्रतिघन मीटर दर्ज किया गया।