Indian Railways: रेलवे ने फिर से चलाई लंबी दूरी की कई ट्रेनें, कई राज्यों के लोगों को मिलेगी राहत, देखें पूरी लिस्ट

अगले कुछ दिनों में दिल्ली से रवाना होने वाली अधिकांश शताब्दी ट्रेनें पटरी पर लौट आएंगी। इसके साथ ही कई अन्य एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन एक बार से शुरू किया जा रहा है। कोरोना की दूसरी लहर में यात्रियों की संख्या कम होने की वजह से इन ट्रेनों को निरस्त करने का फैसला किया गया था। अधिकारियों का कहना है कि अब कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आई है। इसके साथ ही अधिकांश राज्यों में लाकडाउन भी खत्म हो गया है। इस कारण यात्रियों की संख्या बढ़ रही है। अलग-अलग रूट पर यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखकर निरस्त ट्रेनों को चलाने का फैसला किया गया है। सभी ट्रेनें पहले की तरह विशेष ट्रेन के तौर पर चलेंगी।

शताब्दी ट्रेनें चलने से पंजाब, राजस्थान और उत्तराखंड जाने वाली यात्रियों की परेशानी दूर होगी। श्री शक्ति एक्सप्रेस बंद होने से श्री माता वैष्णो देवी के दर्शन को जाने वाले यात्रियों को परेशानी हो रही थी। अब उनकी परेशानी दूर होगी।

17 जून से चलने वाली ट्रेनें

आनंद विहार टर्मिनल-गोरखपुर एक्सप्रेस

21 जून से चलने वाली ट्रेनें

नई दिल्ली-कालका शताब्दी एक्सप्रेस (02461)

नई दिल्ली-कालका शताब्दी एक्सप्रेस (02005)

नई दिल्ली-चंडीगढ़ शताब्दी एक्सप्रेस

नई दिल्ली-देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस

नई दिल्ली-दौरई अजमेर शताब्दी एक्सप्रेस

पुरानी दिल्ली- कोटद्वार सिद्धवली विशेष पुरानी दिल्ली

देहरादून एक्सप्रेस-नई दिल्ली-कानपुर सेंट्रल शताब्दी एक्सप्रेस 21 जून से सप्ताह में छह दिन चलेगी।

22 जून से चलने वाली ट्रेनें

नई दिल्ली-बिलासपुर एक्सप्रेस

1 जुलाई से चलने वाली ट्रेनें

नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा श्री शक्ति एक्सप्रेस

नई दिल्ली-अमृतसर शताब्दी एक्सप्रेस (02013)

2 जुलाई से चलने वाली ट्रेनें

नई दिल्ली-अमृतसर शताब्दी एक्सप्रेस (02029)दिल्ली सराय रोहिल्ला

जम्मूतवी दुरंतो एक्सप्रेस

3 जुलाई से चलने वाली ट्रेनें

आनंद विहार टर्मिनल-कामख्या एक्सप्रेस

7 जुलाई से चलने वाली ट्रेनें

हजरत निजामुद्दीन- कोयंबटूर एक्सप्रेस

बता दें कि लॉकडाउन खत्म होने और कोरोना संक्रमण कम होने से लोग अब रोजी-रोटी की तलाश में घर से निकल रहे हैं। वहीं शादी-विवाह का मौसम होने की भी वजह से लोगों का आना-जाना हो रहा है।