गर्मियों के इस सीजन में खूब आम आते हैं इस साल भी बागों में पेड़ आमों से लदे पड़े हैं। इसके साथ ही बाग के मालिकों की चिंताएं भी बढ़ने लगी हैं। आमों की चोरी के डर से बागों में खूब निगरानी की जा रही है। एमपी के संकल्प परिहार ने महंगे आमों की चोरी को रोकने के लिए अनोखा तरीका अपनाया है। उन्होंनें आमों की सुरक्षा के लिए सुरक्षा गार्ड्स और कुत्तों की तैनाती की है।
संकल्प का कहना है कि महंगे आमों की चोरी को रोकने के लिए उन्होंने यह कदम उठाया है। उन्होंने बताया कि कुछ लोगों से उन्हें पता चला है कि पिछले साल बाजारों में आम की वैरायटी 2.70 लाख रुपये प्रति किलो बिक रही थी। वहीं, मुंबई के एक ग्राहक ने उन्हें आम की कीमत 21,000 रुपए देने की पेशकश की है।