पूर्वी लद्दाख में चीन का मुकाबला करने के लिए भारत आज कहीं अधिक क्षमता के साथ तैयार है। वायुसेना प्रमुख एयर मार्शल आरकेएस भदौरिया ने शनिवार को भारत चीन सीमा पर तनाव के मुद्दे पर बताया कि पिछले साल भी तनाव के मद्देनजर हमारी सेना तैनात थी और अब तो उस मुकाबले हमारी ताकत अधिक हो गई है। साथ ही वायु सेना प्रमुख ने पूर्वी लद्दाख के हालात पर वार्ता जारी रहने की जानकारी दी है।
वायु सेना प्रमुख ने कहा,’इसके अलावा हालात पर नजदीक से नजर रखी जा रही है। हम सभी जरूरी कार्रवाई कर रहे हैं।’ उन्होंने बताया, ‘अगले चरण के लिए वार्ता जारी है। कमांडर स्तरीय वार्ता और तनावपूर्ण जगहों से सेना वापसी के लिए प्रस्ताव है। पहला प्रयास वार्ता जारी रखने और तनाव कम करने का है।’ उन्होंने आगे कहा, एक साल पहले जब सीमा पर तनाव हुआ था हमने तैनाती की थी। उसके बाद एक साल में हमारी ताकत को कम करने का तो सवाल ही पैदा नहीं है। इस एक साल में हमने भी कदम उठाए हैं और काम किया है। हमारी क्षमता जो एक साल पहले थी आज उससे कहीं ज्यादा है।’