फ्लाइंग सिख के नाम से मशहूर धावक मिल्खा सिंह अब हमारे बीच नहीं रहे। पर देश की धड़कनों में वो हमेशा जिंदा रहेंगे। साल 2013 में उनकी बायोपिक पर फिल्म ‘भाग मिल्खा भाग’ से बॉलीवुड ने भी देश के लिए उनके जज्बे को सलाम कहा था। मिल्खा सिंह भी अपने ऊपर बनी इस फिल्म को देखकर काफी खुश थे। उनका मानना था कि उनके किरदार को जिवंत करने वाले फरहान अख्तर ने काफी मेहन की है। पर उस वक्त भी कोई था जिसे फिल्म में फरहान की एक्टिंग पसंद नहीं आई थी।
फरहान अख्तर से नाराजा थे नसीरुद्दीन शाह
दरअसल, दिग्गज एक्टर नसीरुद्दीन शाह को भाग मिल्खा भाग में फरहान कुछ खास जमे नहीं थे। नसीरुद्दीन शाह की माने तो पूरी फिल्म ही फर्जी थी। नसीरुद्दीन शाह ने कहा था, ‘यह फिल्म पूरी तरह से फर्जी है। इसमें कोई दो राय नहीं कि फरहान ने कड़ी मेहनत की, लेकिन मांसपेशी बना लेना और बाल बढ़ा लेना अभिनय पर कड़ा परिश्रम करना नहीं है।’
मिल्खा सिंह से भी पूछा था सवाल
नसीरुद्दीन शाह यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि,’कम से कम उन्हें मिल्खा जैसा दिखने का प्रयास तो करना चाहिए था। मिल्खा उनसे बहुत खुश हैं और वह सोचते हैं कि यह उनकी जिंदगी थी। लेकिन उन्होंने (मिल्खा सिंह) सोचा कि वह ऐसे दिखते थे। क्या उनके पास 1960 के ओलंपिक की अपनी तस्वीर नहीं है।’
फरहान अख्तर की एक्टिंग से खुश थे मिल्खा
‘भाग मिल्खा भाग’ के प्रदर्शन ने जहां दुनियाभर में हलचल मचा दी थी और खुद मिल्खा सिंह फिल्म में एक्टर फरहान अख्तर के प्रदर्शन से अभिभूत थे। उन्होंने फरहान की तारीफ करते हुए कहा था कि मैं पर्दे पर खुद को जैसा देखना चाहता था, फरहान बिल्कुल वैसे ही हैं। इसका श्रेय राकेश (फिल्म के निर्देशक राकेश ओमप्रकाश मेहरा) को जाता है। उन्होंने फरहान में मुझे देखा। फरहान ने सचमुच कमाल का अभिनय किया है। यहां तक कि वह दिखते भी मेरे ही जैसे हैं। फरहान ने मेरे जैसी शारीरिक मुद्रा के लिए जितनी मेहनत की, जिस अनुशासन में रहे वह मामूली बात नहीं है।