दिल्ली में इस साल पहली बार सामने आए कोरोना के 100 से कम नए मामले, 173 लोग हुए स्वस्थ

राजधानी में कोरोना की संक्रमण दर घटकर 0.16 फीसद हो गई है। इस वजह से कोरोना के मामले 100 से भी कम हो गए हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 89 नए मामले आए। यह मामले पिछले 13 माह 21 दिन में सबसे कम है। लिहाजा इस साल भी अब तक के सबसे कम मामले हैं। इससे पहले कोरोना की पहली लहर थमने के बाद इस साल 16 फरवरी को 94 मामले आए थे। इस तरह दूसरी लहर थमने के बाद नए मामले पहली लहर के मुकाबले भी कम हो गए हैं। इससे दिल्ली के लोगों को बड़ी राहत मिली है।

16 फरवरी को संक्रमण दर 0.17 फीसद थी, जो अब इससे भी कम हो गई है। फरवरी के अंतिम सप्ताह में मामले बढ़ने लगे थे। 24 फरवरी को दिल्ली में 200 मामले आए थे। इसके बाद मामले धीरे-धीरे बढ़ते चले गए और 20 अप्रैल को संक्रमण दर 30 फीसद के पार पहुंच गई। उस दिन दिल्ली में सबसे अधिक 28,395 मामले आए थे। 22 अप्रैल को संक्रमण दर सबसे अधिक 36.24 फीसद थी। मई के पहले सप्ताह में संक्रमण कम होना शुरू हुआ और 31 मई को संक्रमण दर घटकर एक फीसद से भी कम 0.99 फीसद हो गई। इसके बाद तीन सप्ताह से लगातार संक्रमण दर एक फीसद से कम बनी हुई है। इस दौरान पिछले दो सप्ताह से संक्रमण दर 0.50 फीसद से भी कम है, जो अब घटकर इस साल के सबसे निचले स्तर पर आ गई है।

सक्रिय मरीज दो हजार से कम

दिल्ली में कोरोना के मामले कम होने से सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर दो हजार से कम हो गई है। वहीं मरीजों के ठीक होने की दर 98.12 फीसद हो गई है। लिहाजा अस्पतालों में अभी सिर्फ 1258 मरीज भर्ती हैं।

इस साल जब आए 100 से कम मामले

27 जनवरी- 96

16 फरवरी- 94 मामले

21 अप्रैल- 89

21 जून 2021 से पहले जब कोरोना के मामले 89 से भी आए कम

30 अप्रैल 2020-76 मामले

21 जून को आए कोरोना के नए मामलों से संबंधित आंकड़े

  • नए मामले- 89
  • ठीक हुए- 173
  • सैंपल जांच- 57,128
  • संक्रमण दर- 0.16 फीसद
  • मौत- 11
  • सक्रिय मरीज- 1996
  • कंटेनमेंट जोन- 4597
  • अस्पतालों में भर्ती मरीज- 1258
  • कोविड केयर सेंटर में भर्ती मरीज- 77
  • कोविड हेल्थ सेंटर में भर्ती मरीज- 9
  • होम आइसोलेशन में मरीज- 563

दूसरी लहर में कोरोना के कुल आंकड़े

  • कुल मामले- 7,94,008
  • ठीक हुए मरीज- 7,79,129
  • मरीजों के ठीक होने की दर- 98.12 फीसद
  • मौत- 14,020
  • मृत्यु दर- 1.76 फीसद
  • सैंपल जांच- 87,03,122

दिल्ली में कोरोना अब तक के कुल आंकड़े

  • अब तक आए कुल मामले- 14,32,381
  • कुल ठीक हुए मरीज- 14,05,460
  • मरीजों के ठीक होने की दर- 98.12 फीसद
  • कुल मौतें- 24,925
  • मृत्यु दर- 1.74 फीसद
  • कुल जांच- 2,08,31,799