Haryana Roadways Buses: हरियाणा में कोरोना वायरस से पैदा हालत में सुधरने के साथ ही बस सेवाएं भी पूरी तरह सामान्य हो रही है। अब पुराने रूटों से बसों को चलाया जाएगा। इसके साथ ही कई रूटों पर बसों के किराये में भी कमी की गई है। राज्य में अगले कुछ दिनों में सभी बसों को उनके पुराने रूटों पर चलाया जाएगा।
बता दें कि कोराेन काल में कई रूटों पर बसों का संचालन बंद कर दिया गया था और उनको रूट बदलकर चलाया जा रहा था। विभिन्न रूटों पर बसों की संख्या भी कम कर दी गई थी। इसका एक प्रमुख कारण यात्रियों की कम संख्या भी थी। इसके साथ ही विभिन्न रूटाें पर बस के किरायाें में भी वृद्धि की गई थी।
अब हरियाणा में कोरोना संक्रमण कम होते ही दक्षिण हरियाणा की तरफ जाने वाली रोडवेज बसें पुराने रूटों पर लौटने लगी हैं। दिल्ली सरकार द्वारा रोडवेज बसों को प्रवेश की मंजूरी दिए जाने के बाद चंडीगढ़ से दक्षिण हरियाणा के लिए चलने वाली बसें पुराने रूटों पर चलेंगी। इससे यात्रियों को कम किराया देना पड़ेगा।
चंडीगढ़ से रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, नारनौल व नांगल चौधरी की बसें चल रही थी वाया रोहतक
महामारी के चलते चंडीगढ़ से रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, नारनौल व नांगल चौधरी जाने वाली बसों का रूट दिल्ली की बजाय वाया रोहतक कर दिया गया था। इसके चलते यात्रियों को चंडीगढ़ से रेवाड़ी के लिए 330 रुपये किराया देना पड़ता था। अब दिल्ली में हरियाणा की बसों का आवागमन पहले की तरह शुरू हो गया है।
बसों के वाया दिल्ली चलने से महकमे ने किराये में की 25 रुपये की कटौती
बसें रोहतक रूट की बजाय पहले की तरह नरेला व आइएसबीटी दिल्ली होकर जाएंगी। इसके चलते परिवहन विभाग ने किराये में 25 रुपये की कटौती कर दी है। यानि अब इन जिलों से चंडीगढ़ के लिए 305 रुपये किराया होगा। परिवहन निदेशक ने इस संबंध में संबंधित रोडवेज महाप्रबंधकों को निर्देश जारी कर दिए हैं। महाप्रबंधकों द्वारा आगे चालकों व परिचालकों को सूचित कर दिया गया है।