कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission)ने एमटीएस पेपर-1 भर्ती परीक्षा स्थगित कर दी है। इस संबंध में एक आयोग ने एक आधिकारिक नोटिफिकेशन भी जारी किया है। इसके मुताबिक, एसएससी एमटीएस नॉनटेक्निकल पेपर-1 2020 परीक्षा ( Multi-Tasking, Non-Technical Examination Paper-I 2020) स्थगित कर दी गई है। इसके अलावा आयोग ने दिल्ली पुलिस एवं केंद्रीय सुरक्षा बल (सीएपीएफ) के लिए सब इंसपेक्टर भर्ती परीक्षा 2020 का पेपर-2 (Sub-Inspectors in Delhi Police and CAPFs Examination, Paper-II) 2020)भी स्थगित कर दिया है।
बता दें कि आयोग की ओर से प्रस्तावित एसएससी एमटीएस मल्टी-टास्किंग नॉनटेक्निकल एग्जाम पेपर – 1 2020 की परीक्षा 1 जुलाई से 20 जुलाई, 2021 के बीच होनी थी। वहीं सब इंस्पेक्टर इन दिल्ली पुलिस एंड सीएपीएफएस एग्जाम पेपर सेकेंड 2020 की परीक्षा 12 जुलाई को होनी थी। लेकिन अब इन्हें आगे बढ़ा दिया गया है। इस संबंध में आयोग ने एक आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है। इसमें कहा है, कि फिलहाल इन दोनों परीक्षाओं को स्थगित किया जा रहा है। जल्द ही परीक्षा की नई तिथियां आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित की जाएगीं। ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने एमटीएस नॉनटेक्निकल सहित अन्य परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वे इस संबंध में आधिकारिक नोटिस की जांच और डाउनलोड करने के लिए एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जा सकते हैं।
एसएससी ने दिल्ली पुलिस और सीएपीएफ में सब-इंस्पेक्टर के पद के लिए पेपर 2 परीक्षा को पहले भी स्थगित किया है। यह परीक्षा पहले 26 मार्च और फिर 8 मई, 2021 को होने वाली थी। हालांकि, कुछ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में होने वाले विधानसभा चुनावों के कारण इसे फिर से स्थगित कर दिया गया था। इसके बाद 12 जुलाई के लिए प्रस्तवित की गई परीक्षा को फिर से स्थगित कर दिया गया है। वहीं यह परीक्षा पैटर्न के अनुसार, उम्मीदवारों को दो घंटे के भीतर 200 बहुविकल्पीय प्रश्नों का उत्तर देना था।
बता दें कि SSC MTS परीक्षा मल्टी-टास्किंग स्टाफ (गैर-तकनीकी) की भर्ती के लिए आयोजित की जाती है। वहीं इस पद पर आवेदन करने के लिए आवेदकों को मैट्रिक परीक्षा में पास होना चाहिए। वहीं एसएससी एमटीएस परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित की जाती है। यह परीक्षा 90 मिनट की होती है, जिसमें उम्मीदवारों को निम्नलिखित अनुभागों से बहुविकल्पीय प्रश्नों का उत्तर देना होता है।