India Coronavirus Update: देश में 24 घंटों में 1000 से कम मौतें, 46 हजार नए कोरोना मामले आए

देश में कोरोना की दूसरी लहर की रफ्तार लगातार धीमी हो रही है। देश में पिछले 2 घंटों में कोरोना से मौत का आंकड़ा 1000 से नीचे आ गया है। इस दौरान देशभर में कोरोना से 46 हजार नए मामले सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 46,148 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 979 मरीजों की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हुई है।

12 अप्रैल के बाद पहली बार 1000 से कम मौतें

12 अप्रैल के बाद से अब तक रोजाना होने वाली मौतों के 7 दिन का औसत कम होकर 1000 के आंकड़े के नीचे आ गया है। आंकड़ों के मुताबिक रविवार को देश में कोरोना संक्रमण से 979 लोगों की मौत हुई है। देश में 12 अप्रैल के बाद 27 जून को पहली बार कोरोना संक्रमण से होने वाली मौतों की संख्‍या 1000 के नीचे दर्ज की गई है। देश में कोरोना से होने वाली मौतों में तेजी से गिरावट आ रही है। 14 से 20 जून के बीच कोरोना से होने वाली मौतों में 45 फीसदी की गिरावट भी देखने को मिली है। यह अब तक की सबसे बड़ी गिरावट है।

देश में इस समय कोरोना के कुल मामलों की संख्या 3,02,79,331 है। इसके अलावा कुल मौतों की संख्या 3,96,730 हो गई है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 58,578 मरीज ठीक हुए हुए। इसको मिलाकर कोरोना के रिकवर मरीजों की कुल संख्या 2,93,09,607 हो गई है। इस समय देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 5,72,994 है। पिछले 24 घंटे में 13,409 एक्टिव केस कम हुए हैं।

सक्रिय दर- 1.89%

रिकवरी दर- 96.80%

मृत्यु दर- 1.31%

देशभर में टीकाकरण तेजी से जारी

देशभर में रविवार 27 जून तक 32 करोड़ 36 लाख 63 हजार 297 कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं। बीते एक दिन में 17 लाख 21 हजार 268 टीके लगाए गए। देश में कोरोना की जांच की बात करें तो अबतक 40 करोड़ 63 लाख 71 हजार 279 कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। बीते दिन करीब 15 लाख 70 हजार 515 कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए।