बॉलीवुड एक्ट्रेस नीतू कपूर अपने ज़माने की मशहूर और उम्दा अदाकारा रही हैं। 6-7 साल की उम्र से ही एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने वाली नीतू ने इंडस्ट्री को कई हिट फिल्में दीं और अपनी पहचान बनाई। लेकिन शादी के बाद उन्होंने अपने फिल्मी करियर को अलविदा कह दिया और पूरा ध्यान बच्चों की परवरिश और घर संभालने लगाया। हाल ही में नीतू डांसिंग रिएलिटी शो ‘सुपर डांसर चैप्टर 4’ के सेट पर पहुंचीं और इस दौरान एक्ट्रेस ने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर मज़ेदार किस्से सुनाए और खुलासे किए।
अपने करियर और शादी के बार में एक खुलासा करते हुए नीतू कपूर ने बताया कि फिल्म डायरेक्टर और प्रोड्सूर यश चोपड़ा ने उन्हें ‘सिलसिला’ फिल्म ऑफर की थी, लेकिन एक्ट्रेस ने फिल्म करने से साफ इनकार कर दिया था। बाद में इस फिल्म में रेखा और जया बच्चन को कास्ट किया गया। लेकिन नीतू ने ये ऑफर क्यों ठुकराया इसके पीछे भी बड़ी वजह थी।क्ट्रेस ने बताया कि, ‘मेरी सगाई हो चुकी थी और शादी होने वाली थी, उसी बीच यश जी ने मुझे ये फिल्म ऑफर की। उन्होंने मुझसे बहुत रिक्वेस्ट की कि मैं ये फिल्म कर लूं। उन्होंने ये तक कहा कि मैं हां कर दूं तो वो 6 महीने में फिल्म की शूटिंग खत्म कर देंगे। लेकिन मैंने फिल्म करने से इनकार दिया। मैंने उन्हें अपनी अंगूठी दिखाते हुए कहा कि यश जी मेरी शादी होने वाली है ये देखिए मेरी रिंग, इसके बाद मैंने वो फिल्म नहीं की’। जब नीतू से पूछा गया कि वो कौन सी फिल्म थी? तो एक्ट्रेस ने जवाब दिया ‘सिलसिला’।क्ट्रेस ने बताया कि, ‘मेरी सगाई हो चुकी थी और शादी होने वाली थी, उसी बीच यश जी ने मुझे ये फिल्म ऑफर की। उन्होंने मुझसे बहुत रिक्वेस्ट की कि मैं ये फिल्म कर लूं। उन्होंने ये तक कहा कि मैं हां कर दूं तो वो 6 महीने में फिल्म की शूटिंग खत्म कर देंगे। लेकिन मैंने फिल्म करने से इनकार दिया। मैंने उन्हें अपनी अंगूठी दिखाते हुए कहा कि यश जी मेरी शादी होने वाली है ये देखिए मेरी रिंग, इसके बाद मैंने वो फिल्म नहीं की’। जब नीतू से पूछा गया कि वो कौन सी फिल्म थी? तो एक्ट्रेस ने जवाब दिया ‘सिलसिला’।
अपनी जर्नी देख हुईं भावुक..
सुपर डांसर के सेट पर बच्चों ने नीतू कपूर और एक स्पेशल ट्रिब्यूट दिया जिसे देखकर एक्ट्रेस भावुक हुईं। उस ट्रिब्यूट में नीतू कपूर के पैदा होने से लेकर उनके करियर और ऋषि कपूर से शादी तक सब कुछ दिखाया गया था। इस दौरान एक्ट्रेस काफी इमोशनल नज़र आईं और स्टेज पर रोने लगीं।