3 Years of Sanju: अगर रणबीर नहीं बन पाते संजय दत्त, तो नहीं बनती ये फिल्म…एक्टर ने किया था जबरदस्त ट्रांस्फॉर्मेशन

राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित और अभिजीत जोशी द्वारा लिखित फिल्म ‘संजू’ हिंदी सिनेमा की सबसे सफल फिल्मों से एक हैं। फिल्म की कहानी बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त की जिंदगी पर आधारित थी, उनके ड्रग एडिक्शन से लेकर, अफेयर, करियर और जेल जाने तक फिल्में वो सब था जो संजय दत्त की ज़िंदगी हुआ था। संजय की ज़िंदगी को रणबीर कपूर ने पर्दे पर दर्शाया था। फिल्म में रणबीर ने जिस तरह संजय दत्त का किरदार निभाया था उसे देखकर सब हैरान रह गए थे। चलने बोलने के स्टाइल से लेकर, बॉडी तक रणबीर ने फिल्म के लिए ख़ुद को पूरी तरह बदल डाला था। यही वजह है कि ‘संजू’ को रणबीर के करियर की भी सबसे हिट फिल्मों से एक माना जाता है।

आज इस फिल्म को रिलीज़ हुए तीन साल पूरे हो चुके हैं। इस मौके पर हम आपको दिखाते हैं रणबीर कपूर ने संजय दत्त बनने के लिए कैसे जीतोड़ मेहनत की थी। रणबीर के ट्रांस्फॉर्मेशन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक्टर का जबरदस्त ट्रांस्फॉर्मेशन नज़र आ रहा और उनकी मेहनती भी। ये वीडियो FoxStarHindi ने 2018 में ही अपने यू-टयूब चैनल पर शेयर किया था। इस वीडियो में रणबीर बता रहे हैं कि किस तरह राजकुमार हिरानी ने एक्टर को इस फिल्म का ऑफर दिया था और वो कितना डरे हुए थे। एक्टर बता रहे हैं कि उनसे कहा गया था कि अगर वो संजय दत्त जैसे नहीं दिखे तो ये फिल्म नहीं बनेगी। लेकिन रणबीर ने संजू बाबा की तरह दिखने के लिए बहुत मेहनत की। अपने खाने से लेकर वर्कफाउट तक एक्टर ने सब कुछ बदल दिया और आखिरकार वो बन गए ‘संजय दत्त‘।

आपको बता दें ‘संजू’ में रणबीर कूपर के साथ परेश रावल (पिता), विक्की कौशल (दोस्त), सोनम कपूर (गर्लफ्रेंड), दिया मिर्जा (पत्नी), मनीषा कोइराला (मां), अनुष्का शर्मा (लेखक), करिश्मा तन्ना ने भी लोड रोल निभाया था।