आइसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पहले एडिशन में भारत को हराकर फाइनल में न्यूजीलैंड की टीम ने खिताब जीतने का गौरव हासिल किया। भारत को इस मैच में 8 विकेट से हार मिली थी और विराट कोहली अपनी कप्तानी में भारत को टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब दिलवाने में नाकाम रहे। बारिश से बाधित इस फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम को दूसरी पारी में जीत के लिए 139 रन का लक्ष्य मिला था जिसे इस टीम ने दो विकेट पर ही हासिल कर लिया था। इस मैच में टीम इंडिया की बल्लेबाजी काफी खराब रही थी।
अब इस वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिफ फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर ब्रैड हॉग ने अपनी फेवरेट प्लेइंग इलेवन का चयन किया है और उन्होंने अपनी टीम में भारतीय कप्तान विराट कोहली को जगह नहीं दी। अपने यूट्बूय चैनल पर अपनी पसंदीदा टीम के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि, उनकी टीम में ओपनिंग की जिम्मेदारी रोहित शर्मा और दिमुथ करुणारत्ने निभाएंगे। रोहित शर्मा ने इस वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में कुल 1094 रन तो वहीं श्रीलंका के कप्तान करुणारत्ने ने 999 रन बनाए थे।
ब्रैड हॉग ने अपनी टीम में नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए केन विलियमसन का चयन किया तो वहीं चौथे नंबर के लिए स्टीव स्मिथ तो वहीं पांचवें नंबर पर उन्होंने बाबर आजम को रखा। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में केन विलियमसन ने 916 रन तो वहीं स्मिथ ने 1341 रन बनाए थे तो वहीं बाबर आजम ने 17 पारियों में कुल 932 रन बनाए थे। ब्रैंड हॉग ने अपनी टीम में बेन स्टोक्स और काइल जैमीसन को अपनी टीम में बतौर तेज गेंदबाज ऑलराउंडर के तौर पर शामिल किया। हॉग ने अपनी टीम में बतौर विकेटकीपर रिषभ पंत को शामिल किया तो वहीं स्पिनर के तौर पर उन्होंने टीम में आर अश्विन को जगह दी। तेज गेंदबाज के तौर पर उन्होंने स्टुअर्ट ब्रॉड और मो. शमी का टीम में चयन किया।