आधार कार्ड भारत में प्रत्येक नागरिक के लिए अनिवार्य पहचान प्रमाण है। यह पूरे देश में अक्सर इस्तेमाल किया जाने वाला पहचान दस्तावेज है। आप अपना आधार कार्ड 13 भाषाओं में ले सकते हैं, UIDAI ने क्षेत्रीय भाषाओं में ऐसी सुविधा दी है। रीजनल लैंग्वेज में आधार कार्ड बनवाने की सुविधा के तहत आप जिस प्रांत के हैं और जिस क्षेत्रीय भाषा को जानते और पहचानते हैं उसमें आप अपना आधार कार्ड बनवा सकते हैं। इस सुविधा का लाभ आधार में भाषा बदलने के लिए ऑनलाइन, ऑफलाइन और डाक के माध्यम से उपलब्ध है। आधार कार्ड की भाषा बदलने के लिए आप ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं। आइए आपको भी बताते हैं इसका पूरा प्रोसेस।
- आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन करें: https://uidai.gov.in/।
- अपडेट आधार सेक्शन में अपडेट डेमोग्राफिक डेटा ऑनलाइन पर क्लिक करें।
- आपको आधार सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल पर दिख जाएगा।
- पोर्टल खोलने के बाद कैप्चा सुरक्षा कोड के साथ 12 अंकों का विशिष्ट आधार नंबर दर्ज करें।
- डिटेल पूरा करने के बाद वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) भेजें पर क्लिक करें।
- अब आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर 6 अंकों का ओटीपी मिलेगा।
- ओटीपी दर्ज करें, और लॉगिन बटन पर क्लिक करें।
- उसके बाद, Update Demographics डेटा बटन पर क्लिक करें।
- इस पृष्ठ में सभी Demographics डेटा होंगे। यहां अपनी पसंदीदा क्षेत्रीय भाषा चुनें।
- पॉपअप में जनसांख्यिकी को अपडेट करने के लिए प्रक्रिया का पालन करें और अपना आवेदन जमा करें।
- जांचें कि क्या आपका नाम स्थानीय भाषा में सही ढंग से उच्चारण किया गया है।
- अगर आपको लगता है कि और सुधारों की जरूरत है, तो एक बार वर्तनी की जांच करें और उसे एडिट करें।
- अपना पता एडिट करें।
- अब प्रीव्यू बटन पर क्लिक करके देखें कि दी गई सभी जानकारी सही है या नहीं।
- आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी जनरेट होगा।
- दस्तावेजों की जरूरी स्कैन की गई कॉपी को प्रमाण के साथ सबमिट करें और सत्यापन के लिए जमा करें।
- एक बार पता बदल जाने के बाद, स्थानीय भाषा अपने आप बदल जाएगी।
- इन सारी प्रक्रिया के बाद आप अपना नया आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
- अपडेट करने की प्रक्रिया में 1-3 सप्ताह लग सकते हैं।
- आप आधार सेवा केंद्र पर जाकर या डाक के माध्यम से अपनी आधार भाषा ऑफलाइन भी बदल सकते हैं।