CTET 2020: अब 26 नवंबर तक बदल सकते हैं एग्जाम सिटी, करेक्शन विंडो फिर से खुली

 केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET 2020) के लिए परीक्षा शहर बदलने की अंतिम तिथि विस्तारित कर दी है। इस संबंध में ऑफिशियल वेबसाइट, ctet.nic.in पर एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है। नोटिफिकेशन में कहा गया है कि उम्मीदवार अब 17 नवंबर से 26 नवंबर तक परीक्षा शहर बदल सकते हैं। कोरोना वायरस महामारी के बीच आयोजित होने वाली इस परीक्षा में उम्मीदवारों की सुरक्षा के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है।

सीटीईटी के लिए परीक्षा केंद्र बदलने की विंडो फिर से खोल दी गई है। जिन उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र दूर लगते हैं या वे किसी दूसरे शहर में सुविधा के अनुसार केंद्र का चयन करना चाहते हैं तो वे अपना विकल्प 26 नवंबर तक बदल सकते हैं। इससे पहले परीक्षा शहर बदलने की अंतिम तिथि 16 नवंबर थी।

इन स्टेप से बदल सकते हैं एग्जाम सिटी

उम्मीदवार, सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट, ctet.nic.in पर लॉगइन करें। होमपेज पर एग्जाम सिटी करेक्शन लिंक पर क्लिक करें। अब एक नया पेज खुलेगा। यहां उम्मीदवार अपना एप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड और सिक्योरिटी पिन दर्ज कर साइन इन करें। अब आपका CTET 2020 एप्लीकेशन फॉर्म स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा। अब उम्मीदवार अपने परीक्षा शहर का चुनाव कर सकते हैं।

बता दें कि CTET 2020 का आयोजन 5 जुलाई, 2020 को किया जाना था। लेकिन, अब इस परीक्षा का आयोजन 31 जनवरी, 2021 को किया जाना है। सीटीईटी परीक्षा के लिए पूर्व में देश भर में 112 केंद्र बनाए गए थे। हालांकि, अब इन्हें बढ़ाकर 135 कर दिया गया है। कोरोना काल में परीक्षा के दौरान उम्मीदवारों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित करने व अन्य सुरक्षा मानकों को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। बता दें कि ऑफिशियल वेबसाइट पर सीबीएसई द्वारा बनाए गए परीक्षा शहरों की लिस्ट राज्यवार उपलब्ध है। उम्मीदवार इसे चेक कर सकते हैं।