RRB NTPC Phase 7 CBT 1 2021: महामारी के चलते लंबित चल रही आरआरबी एनटीपीसी फेज 7 परीक्षा 2021 की तारीख का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट। रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कटेगरी (एनटीपीसी) फेज 7 परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है। सातवें चरण की एनटीपीसी कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) के लिए बोर्ड द्वारा वीरवार, 1 जुलाई 2021 को जारी नोटिस के अनुसार आरआरबी एनटीपीसी फेज 7 एग्जाम 2021 का आयोजन 23, 24, 26 और 31 जुलाई 2021 को किया जाएगा। साथ ही, आरआरबी नोटिस के अनुसार फेज 7 एनटीपीसी परीक्षा का आयोजन देश भर के विभिन्न जोन में आवेदन किये 2.78 लाख उम्मीदवारों के लिए किया जाएगा।
एडमिट कार्ड परीक्षा से 4 दिन पहले और फ्री ट्रवेल पास 10 दिन पहले
आरआरबी एनटीपीसी फेज 7 परीक्षा तिथि नोटिस के अनुसार जिन 2.78 लाख उम्मीदवारों के लिए एनटीपीसी परीक्षा का आयोजन किया जाएगा, वे परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए अपना आरआरबी एनटीपीसी एडमिट कार्ड 2021 को परीक्षा की निर्धारित तारीख से 4 दिन पूर्व डाउनलोड कर पाएंगे। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार अपने सम्बन्धित जोन के लिए रेलवे भर्ती बोर्ड की वेबसाइट पर विजिट करके डाउनलोड कर पाएंगे।
साथ ही, नोटिस के अनुसार, अनुसूचित जारी (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) उम्मीदवार अपना फ्री ट्रवेलिंग अथॉरिटी को परीक्षा की तारीख से 10 दिन पूर्व डाउनलोड कर पाएंगे। एफटीए को भी उम्मीदवार अपने सम्बन्धित जोन की आरआरबी वेबसाइट से प्रिंट कर पाएंगे।