दिल्ली-NCR में बारिश के बाद कई जगहों पर लगा भीषण जाम, खराब मौसम के कारण विमान सेवाओं पर पड़ा असर

 राजधानी में शुक्रवार शाम को हुई बारिश के बाद पूरी दिल्ली की सड़कों पर जाम की स्थिति बन गई है। खासतौर से आइटीओ चौक, रिंग रोड, मधुबन चौक, आनंद विहार, कश्मीरी गेट, आश्रम चौक, महरौली, करोलबाग रोड और पहाड़गंज समेत अन्य इलाकों में लोगों करीब एक घंटे तक जाम का सामना करना पड़ा। इस दौरान वाहन जाम में रेंगते रहे। कई जगहों पर यातायात पुलिसकर्मी तैनात नहीं होने के कारण वाहन फंस गए, जिसके कारण जाम की स्थिति बन गई। वहीं, सड़कों पर पानी भरने के चलते जाम लगा रहा।

हालांकि जाम को खुलवाने के लिए ट्रैफिक पुलिसकर्मी पहुंचे, जिन्होंने रेड लाइट को मैन्यूअली करके वाहनों को निकलवाया। देर रात तक विकास मार्ग पर भी लोग फंसे रहे।

खराब मौसम के कारण आधा दर्जन विमानों को करना पड़ा डाइवर्ट

अलग अलग जगहों से दिल्ली की ओर आ रहे आधा दर्जन विमानों को खराब मौसम के कारण शु्क्रवार शाम लखनऊ व जयपुर की ओर डाइवर्ट कर दिया गया। मौसम में सुधार के बाद एयर ट्रैफिक कंट्रोलर ने इन विमानों को दिल्ली लौटने की अनुमति मिली। कई घंटे के बाद ये विमान आइजीआइ एयरपोर्ट पर उतरे। जिन विमानों को डाइवर्ट किया वे काठमांडू, श्रीनगर, इंदौर, मुंबई से दिल्ली आ रहे थे। डायल के मुताबिक जो विमान डाइवर्ट किए गए उनमें यूके-944, यूके- 902, 6ई- 609, एसजी- 8253, एआइ- 216 व 6ई- 6409 शामिल है। दिल्ली में उतरने की अनुमति मिलने के बाद इन विमानों ने थोड़े- थोड़े अंतराल के बाद लैंडिंग की।

बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार शाम को मौसम का मिजाज बदल गया। दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में तेज हवा के साथ बारिश हुई। इसके साथ ही आकाश में घने बादल छा गए। इसकी वजह से दिन में ही अंधेरा सा नजर आने लगा।

मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली में तेज हवा के साथ हल्की बारिश हुई। वहीं, गुरुग्राम में तेज हवा के साथ बारिश हुई। साहिबाबाद और गाजियाबाद के कई इलाकों में भी बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में अभी भी हल्की-हल्की बूंदाबांदी हो रही है।

उधर, दिल्ली से सटे फरीदाबाद में भी बारिश हुई है। पिछले 3 दिन से लगातार पड़ रही गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया था। दिन का तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। शुक्रवार को दोपहर बाद मौसम ऐसा बन गया था कि बारिश होगी और अब मेघ बरस पड़े तो लोगों ने राहत की सांस ली है।

नोएडा और ग्रेटर नोएडा में बारिश से पहले घना बादल छा जाने से दिन में ही अंधेरा नजर आया। देखते ही देखते तेज हवा के साथ बारिश होने लगी। दोपहर में गर्मी से बेहाल लोगों को बारिश से राहत मिली है।

बता दें कि मौसम को देखकर लग रहा है कि अगले कुछ घंटे या रात में भी बारिश हो सकती है। पिछले कई दिनों से लोग बारिश का इंतजार कर रहे थे।