Metro Neo Rail: आने वाले कुछ सालों के दौरान दिल्ली मेट्रो का सफर और भी अधिक सुहाना और आरामदायक होने जा रहा है। इसी के साथ दिल्ली मेट्रो में यात्रा करने के दौरान लोगों को नया अनुभव मिल सकता है। दरअसल, दिल्ली मेट्रो रेल निगम (Delhi Metro Rail Corporation) मेट्रो लाइट की जगह मेट्रो नियो को दौड़ाने की तैयारी कर ली है। मिली जानकारी के मुताबिक, डीएमआरसी ने कीर्ति नगर से द्वारका (बमनौली) के 19 किलोमीटर लंबे रूट इसे चलाने की तैयारी की है। इस बाबत जल्दी ही इसके लिए टेंडर भी निकाले जाएंगे। सबकुछ ठीक रहा तो अगले कुछ सालों के दौरान दिल्ली-एनसीआर के लाखों यात्री मेट्रो नियो के जरिये अपना सफर कर सकेंगे। यह भी जानकारी मिली है कि पूर्व मेट्रो लाइट चलाने की तैयारी में जुटे दिल्ली मेट्रो रेल निगम ने अब 29 मेट्रो लाइट के जारी टेंडर को रद कर दिया है। सबकुछ ठीक रहा तो दिल्ली जल्द ही देश का ऐसा पहला शहर बन जाएगा, जहां पर मेट्रो नियो रफ्तार भरेगी। आइये जानते हैं कि आखिर किन खूबियों के चलते मेट्रो लाइट पर मेट्रो नियो भारी पड़ी।