दिल्ली-एनसीआर में गर्मी और उमस का दौर जारी है। इस बीच रविवार को बदरा भले नहीं बरसे, लेकिन गर्मी के तेवर ढीले ही रहे। बादलों और सूरज के बीच आंखमिचौली चली और तापमान भी अन्य दिनों के मुकाबले कम रहा। मौसम विभाग की मानें तो सोमवार को भी कमोबेश ऐसा ही मौसम बना रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को भी आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 27 एवं 40 सेल्सियस रहने की संभावना है। सप्ताह के अंत तक दिल्ली-एनसीआर में बारिश की संभावना बनी हुई है। लिहाजा लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है। दूसरी तरफ मानसून का इंतजार लगातार बढ़ता जा रहा है। मौसम विभाग ने अब सात जुलाई के बाद ही दिल्ली में मानसून पहुंचने की उम्मीद जताई है।
मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 39.8 जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 26.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हवा में नमी का स्तर 38 से 83 फीसद रहा। इसी के चलते दिन के बाद भी रात में भी लोगों को उमस से राहत नहीं मिली।दिल्ली के अन्य इलाकों की बात करें तो अधिकांश जगहों पर तापमान 40 से नीचे ही रहा। कुछ ही जगहों पर तापमान 40 डिग्री के पार दर्ज किया गया। पालम में अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस, लोदी रोड में 39, रिज इलाके में 38.4, स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में 39.1 और मयूर विहार में 37.3 डिग्री सेल्सियस रहा।
मध्यम श्रेणी में रही दिल्ली-एनसीआर की हवा
दिल्ली-एनसीआर की हवा रविवार को मध्यम श्रेणी में दर्ज की गई। सबसे साफ हवा गुरुग्राम की रही। सोमवार को भी हवा की गुणवत्ता में खास बदलाव होने की खास संभावना नहीं है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा जारी एयर क्वालिटी बुलेटिन के मुताबिक रविवार को दिल्ली का एयर इंडेक्स 140 रहा। फरीदाबाद का 118, गाजियाबाद का 155, ग्रेटर नोएडा का 174, गुरुग्राम का 91 और नोएडा का 147 दर्ज किया गया। पिछले 24 घंटों में हवा में पीएम 10 का स्तर 138 व पीएम 2.5 का स्तर 49 माइक्रोग्राम प्रतिघन मीटर रहा।