फिलीपींस सैन्य विमान दुर्घटना में मरने वालों की संख्या 50 पहुंची, 46 अन्य लोग घायल

फिलीपींस सैन्य विमान दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 50 हो गई है। राष्ट्रीय रक्षा विभाग ने सोमवार को कहा कि दक्षिणी फिलीपींस में सैन्य विमान दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 50 हो गई है। फिलीपींस के सुलु प्रांत में रनवे मिस होने के कारण सैन्य विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, दुर्घटना में 47 सैनिकों और तीन नागरिकों की मौत हो गई, जबकि 46 अन्य घायल हो गए, जिसमें जमीन पर मौजूद तीन नागरिक भी मारे गए और चार अन्य घायल हो गए। सैन्य अधिकारी ने बताया कि विमान में कुल 96 लोग सवार थे। इनमें तीन पायलट और पांच क्रू सदस्यों के अलावा 88 सैनिक थे। क्रू के सभी सदस्यों को भी बचा लिया गया है।

अमेरिका ने सैन्य सहयोग के तौर पर फिलीपींस को अपनी वायुसेना में रह चुके दो विमान दिए थे। इन्हीं में से एक विमान दुर्घटना का शिकार हुआ है। हादसे का कारण पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो पाया है। हालांकि किसी बाहरी हमले की आशंका नहीं जताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि विमान रनवे से आगे निकल गया था और एयरपोर्ट के बाहरी किनारे से टकराकर क्रैश हो गया। एक सैन्य अधिकारी ने बताया कि जोलो का रनवे देश के अन्य रनवे के मुकाबले छोटा है। लैंडिंग स्पॉट मिस होने के बाद किसी भी पायलट के लिए विमान को संभालना बहुत मुश्किल है।एक अधिकारी ने बताया कि विमान में सवार बहुत से सैनिक नए थे और हाल ही में उनकी ट्रेनिंग पूरी हुई थी। इन्हें सुलु में तैनाती के लिए भेजा जा रहा था। सैन्य कमांडर मेजर जनरल विलियम गोंजालेस ने बताया कि ये सैनिक यहां आतंकियों के खिलाफ लड़ाई में शामिल होने वाले थे। यह एयरपोर्ट सुलु के पहाड़ी इलाके से कुछ ही किलोमीटर दूर है। इस इलाके में सेना अबु सैयाफ आतंकी समूह से लड़ रही है। कुछ आतंकी अपने आप को इस्लामिक स्टेट (आइएस) का भी हिस्सा बताते हैं।