कोविड-19 वैक्सीन अदला-बदली पर इजरायल और दक्षिण कोरिया में बनी सहमति

इजरायल (Israel) और दक्षिण कोरिया (South Korea)  के बीच कोरोना वैक्सीन की अदला-बदली को लेकर सहमति बनी है। इसके तहत इस माह के अंत तक इजरायल फाइजर बायोएनटेक (Pfizer-BioNTech) की करीब 7 लाख खुराकें दक्षिण कोरिया को देगा। इसके बदले में दक्षिण कोरिया भी फाइजर की इतनी ही खुराकें सितंबर और अक्टूबर में इजरायल को देगा।

दक्षिण कोरिया ने कोविड-19 वैक्सीन का वितरण तेजी से किया है लेकिन एशिया व अन्य देशों में सप्लाई के बीच इसके पास खुराकों की कमी हो गई है। इसे जीत की डील करार देते हुए इजरायल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेन्नेट ने  मंगलवार को कहा, ‘हम साथ मिलकर कोरोना को हरा देंगे।

दक्षिण कोरिया के स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रवक्ता ने इस समझौते पर कमेंट करने से इनकार कर दिया। इजरायल में आबादी की 55 फीसद को वैक्सीन की दोनों खुराकें मिल चुकी हैं। वहीं पिछले सप्ताह कोरिया ने नवंबर से पहले हर्ड इम्युनिटी को लेकर उम्मीद जताई थी और कहा था कि तब तक यह अपनी 70 फीसद आबादी को वैक्सीन की खुराक दे चुका होगा।