Stock market today : शेयर बाजार की तेज शुरुआत, Bajaj Finance समेत इन शेयरों में Rally

मंगलवार को शेयर बाजार की शुरुआत अच्‍छी रही। BSE का मेन इंडेक्‍स Sensex तेजी के साथ 52,874.85 अंक पर खुला। इससे पहले मेन इंडेक्‍स 52880 अंक पर बंद हुआ था। रैली वाले शेयरों में Bajaj Finance, HDFC Bank, Ultra tech cement, Maruti समेत डेढ़ दर्जन कंपनियां शामिल हैं। इसी तरह Nse Nifty 50 भी 26 अंक ऊपर 15860 पर कारोबार कर रहा था।

बता दें कि शेयर बाजारों में तेजी के बीच दो कारोबारी सत्रों में निवेशकों की पूंजी 2.19 लाख करोड़ रुपये बढ़ी है। इससे बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) 2,31,74,726 करोड़ रुपये के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स सोमवार को 395.33 अंक या 0.75 प्रतिशत चढ़कर 52,880 अंक पर पहुंच गया। सेंसेक्स में लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में लाभ दर्ज हुआ। शुक्रवार को सेंसेक्स 166.07 अंक चढ़ा था।

इससे दो दिन में बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 2,19,283.79 करोड़ रुपये बढ़कर 2,31,74,726 करोड़ रुपये के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया है।

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के खुदरा शोध प्रमुख सिद्धार्थ खेमका ने कहा, ‘‘कोविड-19 संक्रमण के मामलों में कमी तथा टीके की उपलब्धता बढ़ने के संकेतों के बीच कुल धारणा सकारात्मक हुई है।’’