दिलीप कुमार के निधन पर अरविंद केजरीवाल और कुमार विश्वास समेत कई हस्तियों ने जताया शोक

बॉलीवुड के महान अभिनेता और ट्रेजेडी किंग के नाम से मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार के निधन पर दिल्ली-एनसीआर से जुड़ी शख्सियतों ने भी दुख जताया है। इस कड़ी में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद से लेकर कवि कुमार विश्वास तक ने ट्वीट कर अपनी संवेदना जाहिर है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिलीप कुमार के निधन पर ट्वीट किया है- ‘हिंदी फ़िल्म जगत के मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार जी का चले जाना बॉलीवुड के एक अध्याय की समाप्ति है। युसुफ़ साहब का शानदार अभिनय कला जगत में एक विश्वविद्यालय के समान था। वो हम सबके दिलों में ज़िंदा रहेंगे। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें। विनम्र श्रद्धांजलि।’

दिल्ली सरकार में शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया है- ‘राष्ट्र ने अपनी सबसे बड़ी किंवदंती में से एक को खो दिया है। दिलीप कुमार के निधन से एक युग का अंत हो गया। अपनी कला से दिलीप साहब सदा अमर रहेंगे।’वहीं, दिल्ली से सटे गाजियाबाद के रहने वाले जाने माने कवि कुमार विश्वास ने भी ट्वीट कर दिलीप कुमार के निधन पर दुख जताया है। कुमार विश्वास ने ट्वीट किया है- ‘आज़ादी के बाद के भारत की आत्मा को रेशा-रेशा आत्मसात् करके जीने वाले, सार्वकालिक महान अभिनेता, उर्दू अदब के जानकार संरक्षक, संजीदा-शालीन #DilipKumar साहब ईश्वरीय-रंगसभा की शोभा बन गए।नायक आएँगे-जाएँगे पर दिलीप साहब जैसा गाम्भीर्य व सहज महानता दोबारा न दीखेगी।’बता दें कि बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार का बुधवार सुबह निधन हो गया। पिछले एक सप्ताह से अधिक समय से मुंबई के एक अस्पताल के आईसीयू में भर्ती थे। 98 साल की उम्र में दिलीप कुमार ने बुधवार सुबह 7.30 बजे उन्होंने आखिरी सांस ली। गौरतलब है कि दिलीप कुमार को सांस लेने में दिक्कत के चलते 29 जून को मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। स्वास्थ्य समस्याओं के कारण वह अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती थे