Dilip Kumar को राखी बांधती थीं लता मंगेशकर, कहा- छोटी बहन को छोड़कर चले गये…मुझे कुछ सूझ नहीं रहा!

भारतीय सिनेमा के युगपुरुष दिलीप कुमार के निधन से भारतीय फ़िल्म फ़िल्म इंडस्ट्री को गहरा झटका लगा है। उन्हें याद करने और श्रद्धांजलि देने का सिलसिला जारी है। दिलीप कुमार के साथ काम करने वाले तमाम कलाकार उन्हें याद करके भावुक हो रहे हैं। ऐसे में भारतीय सिनेमा की लीजेंडरी सिंगर लता मंगेशकर ने दिलीप कुमार को याद करके बेहद इमोशनल ट्वीट किया।

लता जी दिलीप कुमार को अपना भाई मानती थीं और उन्हें राखी बांधती थी। दिलीप कुमार की कई फ़िल्मों के गानों के लिए नायिका के लिए लता ने आवाज़ दी थी। लता ने अपने ट्वीट में लिखा- यूसुफ़ भाई आज अपनी छोटी-सी बहन को छोड़ कर चले गये… यूसुफ़ भाई क्या गये, एक युग का अंत हो गया। मुझे कुछ सूझ नहीं रहा। मैं बहुत दुखी हूं। निशब्द हूं। कई बातें, कई यादें हमें देकर चले गये।

लता मंगेशकर हर साल दिलीप कुमार के जन्मदिन पर उन्हें बधाई देती थीं। पिछले साल 11 दिसम्बर को लता ने ट्वीट किया था- आज मेरा भाई दिलीप कुमार जी का जन्मदिन है। मैं उनको बहुत बधाई देती हूं और यह प्रार्थना करती हूं कि उनकी सेहत अच्छी रहे।

2019 में जब लता मंगेशकर जब तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती हुई थीं, तब उनकी वापसी पर दिलीप कुमार ने ट्वीट करके ख़ुशी जताई थी। ट्वीट में कहा गया था- यह सुनकर काफ़ी ख़ुश हूं कि मेरी छोटी बहन लता ठीक हैं और घर वापस आ गयी हैं। अपनी सेहत का ध्यान रखिए। इस तस्वीर में सायरा बानो भी दिलीप कुमार और लता के साथ मुस्कुराते हुए नज़र आ रही हैं।

कुछ वक़्त पहले सोशल मीडिया में दिलीप कुमार और लता जी की यह तस्वीर ख़ूब वायरल हुई थी, जिसमें कई दशक पहले लता, दिलीप कुमार को राखी बांध रही हैं।