बॉलीवुड अभिनेता हर्षवर्धन कपूर इन दिनों अपनी रे को लेकर सुर्खियों में हैं। 4 अलग-अलग शॉर्ट फिल्मों को दिखाई रे में उन्होंने स्पॉटलाइट फिल्म में काम किया। इस फिल्म में हर्षवर्धन कपूर के किरदार को दर्शकों के मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। हर्षवर्धन बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनिल कपूर के बेटे हैं। ऐसे में उन्होंने अब खुलासा किया है कि अनिल कपूर का बेटा होने की वजह से कुछ ‘अल्पसंख्यक’ तरह के लोग उनसे नफरत करते हैं।
हर्षवर्धन कपूर ने अपने करियर की शुरुआत साल 2016 में फिल्म मिर्जया से की थी। इसके बाद वह भावेश जोशी सुपरहीरो में नजर आए। हालांकि हर्षवर्धन कपूर को अभी तक कोई वह मुकाम हासिल नहीं हुआ जिसकी उन्हें उम्मीद है। ऐसे में उन्होंने कहा है कि अनिल कपूर का बेटा होने की वजह से कुछ ‘अल्पसंख्यक’ तरह के लोग उनसे नफरत करते हैं। हर्षवर्धन कपूर ने हाल ही में रेडियो जॉकी सिद्धार्थ कन्नन से बातचीत की।
हर्षवर्धन कपूर ने आगे कहा, ‘जाहिर है, मैं कितना भी अच्छा करूं, कितनी भी फिल्में करूं, जिंदगी में कुछ भी हासिल करूं। कुछ ‘अल्पसंख्यक’ लोग होंगे जो मुझसे नफरत करना चाहेंगे क्योंकि मैं अनिल कपूर का बेटा हूं।’ हालांकि हर्षवर्धन कपूर का मानना है कि नफर करने वालों के लिए वह कुछ नहीं कर सकते हैं, और उन्होंने इसके साथ अपने आपको ‘शांति’ कर लिया है।
बात करें हर्षवर्धन कपूर की रे की तो यह के एंथोलॉजी सीरीज है। यह सीरीज बीते महीने 25 तारीख को रिलीज हुई थी। रे में हर्षवर्धन कपूर के अलावा मनोज बाजपेयी, केके मेनन और अली फजल की भी फिल्में देखने को मिली थीं। इन चारों कलाकारों ने फिल्म की कहानियों के मुख्य किरदार निभाये हैं।