करीना कपूर और सैफ अली खान ने इस साल 21 फरवरी को अपने दूसरे बच्चे, एक बेबी बॉय का वेलकम किया। इस कपल ने अब तक बच्चे का नाम फैन्स और मीडिया से छुपा कर रखा था। हालांकि, तैमूर के नाम का खुलासा जन्म के साथ ही कर दिया गया था और छोटे नवाब की तो फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थीं। अब जाकर तैमूर के छोटे भाई का नाम फैन्स के सामने आया है।
छोटे बेटे का रखा है ये नाम
बॉम्बे टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक करीना और सैफ, छोटे बेटे के नाम पर काफी विचार कर रहे हैं, हालांकि फिलहाल के लिए बेटा का नाम जेह रखा गया है। बता दें कि अभी तक नाम को लेकर करीना और सैफ की तरफ से कुछ भी कन्फर्म नहीं किया गया है। जेह के अलावा भी एक नाम और सामने आया है।
सैफ को पसंद है ये नाम
रिपोर्ट्स के मुताबिक सैफ अपने पिता का नाम छोटे बेटे को देना चाहते हैं। वह पिता मंसूर अली खान पटौदी के नाम पर छोटे बेटे का नाम भी मंसूर रखना चाहते हैं। अब सैफ और करीना ने बेटे का क्या नाम फाइनल किया है इसका फैन्स को बेसब्री से इंतजार है।
लाइमलाइट में रहते है तैमूर
दरअसल सैफ और करीना छोटे बेटे को मीडिया लाइम लाइट से दूर रखना चाहते हैं। बेटे तैमूर के जन्म के बाद उनके नाम को लेकर लोगों ने काफी हंगामा किया था। वहीं तैमूर अक्सर पैपराजी से घिर जाते हैं और काफी चिढ़ भी जाते हैं। तैमूर के छोटे भाई का तो अभी तक चेहरा भी नहीं दिखाया गया है।
दादी ने कही थी ये बात
वैसे तैमूर को मिली लाइमलाइट काफी सुर्खियों में रही थी। वहीं दादी शर्मिला टैगोर ने कहा था कि अभी उसे ये लाइमलाइट मिल रही है और उसे इसकी समझ नहीं है, लेकिन जब वह बड़ा होगा और तब उसे ये सब नहीं मिलेगा तो तब उसे ज्यादा महसूस होगा। वहीं शर्मिला ने ये भी कहा था कि जब किसी दूसरे स्टार का बेबी होगा तब तैमूर से हटकर ये लाइमलाइट उस पर चली जाएगी।