सीआर पार्क इलाके में शनिवार रात बदमाश ने एक 67 वर्षीय बुजुर्ग महिला का बैग झपट लिया। महिला ने जब बैग नहीं छोड़ा तो आराेपित ने धक्का देकर उसे गिरा दिया और कुछ दूर तक घसीटते हुए ले गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। बदमाश बैग लेकर फरार हो गए। वारदात के अगले दिन पीड़िता के परिजनों ने सीआर पार्क थाने में मामला दर्ज कराया।हालांकि पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही मामले का पर्दाफाश करते हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।
दक्षिणी दिल्ली जिले के पुलिस उपायुक्त अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि आरोपितों की पहचान मदनगीर निवासी करण, सुरजीत व सुहेब के रूप में हुई है। इन पहले से भी मामले दर्ज हैं। पुलिस ने महिला का पर्स, मोबाइल व 500 रुपये बरामद कर लिया है। जानकारी के अनुसार, बुजुर्ग महिला अपने परिवार के साथ सीआर पार्क में रहती हैं।
पुलिस को दी शिकायत में महिला के बेटे ने बताया कि तीन जुलाई को महिला अपने एक रिश्तेदार से मिलने अपनी गाड़ी से गई थीं। वहां से लौटने के बाद रात करीब 10 बजे उन्होंने घर के पास गाड़ी पार्क कर घर जा रही थीं। घर में जाने के लिए उन्होंने जैसे ही गेट खोला, पीछे से एक युवक उनका बैग झटपने लगा।
महिला ने बैग नहीं छोड़ा तो आरोपित बुजुर्ग मिला को बैग के साथ खींचने लगा। इससे वह जमीन पर गिर गईं। बदमाश फिर भी बुजुर्ग को बैग के साथ घसीटता रहा और आखिरकार बैग लेकर भाग गया। वारदात में बुजुर्ग महिला घायल हो गई। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से आरोपितों की पहचान के बाद पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।