फरीदाबाद और गुरुग्राम सहित हरियाणा में कोरोना संक्रमण के चलते 22 अप्रैल से बंद चल रहे सभी सरकारी और निजी स्कूल अब 16 जुलाई से खुल जाएंगे। कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट के चलते प्रदेश सरकार ने अगले शुक्रवार से नौवीं से बारहवीं तक की कक्षाएं शुरू करने के आदेश जारी कर दिए हैं। छठी से आठवीं के विद्यार्थियों के लिए कक्षाएं 23 जुलाई को शुरू होंगी। पहली से पांचवीं तक की कक्षाएं शुरू करने पर अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है।
23 जुलाई को शुरू होंगी छठी से आठवीं की कक्षाएं, पहली से पांचवीं कक्षाओं पर फैसला अभी नहीं
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने एक दिन पहले ही नई शिक्षा नीति पर मंथन के दौरान शिक्षण संस्थानों को खोलने के निर्देश दिए थे। इसके बाद शिक्षा निदेशक ने शुक्रवार को सभी जिला शिक्षा अधिकारियों, मौलिक शिक्षा अधिकारियों, जिला परियोजना समन्वयक, डाइट और बाइट के प्राचार्यों, खंड शिक्षा अधिकारी और खंड मौलिक शिक्षा अधिकारियों को स्कूल खोलने के लिखित आदेश जारी कर दिए। सामाजिक दूरी की अनुपालना करते हुए कक्षाएं लगेंगी।
आनलाइन पढ़ाई का विकल्प भी खुला, माता-पिता की लिखित अनुमति पर ही स्कूल आ सकेंगे बच्चे
विद्यार्थियों के लिए आनलाइन और मुख्यमंत्री दूरवर्ती शिक्षा कार्यक्रम भी जारी रखा जाएगा। जो विद्यार्थी आनलाइन शिक्षा से जुड़े रहकर अपनी पढ़ाई जारी रखना चाहते हैं, उन्हें इसकी अनुमति रहेगी। विद्यार्थियों को उनके माता-पिता की लिखित अनुमति मिलने पर ही कक्षाओं में आने की अनुमति दी जाएगी। किसी भी छात्र पर स्कूल आने के लिए दबाव नहीं बनाया जाएगा।
शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने कहा कि कोरोना संक्रमण पर काफी हद तक अंकुश लगने के चलते पहले नौवीं से बारहवीं तक की कक्षाएं शुरू की जाएंगी। उसके अगले सप्ताह छठी से आठवीं तक की कक्षाओं में नियमित पढ़ाई शुरू हो जाएगी। हालांकि पहली से पांचवीं तक की कक्षाएं अभी शुरू नहीं की जा रही हैं। पूरी तरह हालात नियंत्रण में होने के बाद ही प्राइमरी कक्षाएं शुरू की जाएंगी।