Love Jihad in Baghpat: नर्स का शोषण करने वाला डाक्‍टर फरार, पत्नी और भाई गिरफ्तार

बागपत में शादी का झांसा देकर सात माह स्टाफ नर्स की आबरू लूटने और गर्भवती होने का पता चलने पर उसको प्रताड़ित करने के मामले में पुलिस मुख्य आरोपित डाक्टर को तो अभी गिरफ्तार नहीं कर पाई, लेकिन उसकी पत्नी और भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है।

खेकड़ा थाना क्षेत्र की तलाकशुदा महिला ने बुधवार को एसपी दफ्तर पहुंचकर बताया था कि वह बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में स्टाफ नर्स के पद पर कार्यरत है। अस्पताल के एक डाक्टर ने उसको शादी का झांसा देकर अक्टूबर 2019 में अपने प्रेम जाल में फंसा लिया था। जो संप्रदाय विशेष से है, लेकिन आरोपित ने खुद को दूसरे समुदाय से बताया था। पिछले सात माह से शारीरिक संबंध बनाता रहा। इस दौरान उसकी अश्लील वीडियो बनाई गई। वीडियो को इंटरनेट मीडिया पर वायरल करने के नाम पर ब्लैकमेल करने लगा था। वह छह माह की गर्भवती है।इस बारे में जानकारी दी गई तो आरोपित डाक्टर व उसके भाई और पत्नी ने उसको प्रताड़ित किया। उस पर धर्म परिवर्तन और गर्भपात कराने का दबाव बनाया। आपत्ति करने पर मारपीट की और बंधक बनाकर तरह-तरह की यातायात दी। एसपी के आदेश पर बड़ौत कोतवाली में आरोपितों के खिलाफ देर रात मुकदमा दर्ज हुआ था। एएसपी मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि आरोपित डाक्टर की पत्नी व भाई को गिरफ्तार कर लिया गया है, जल्द ही आरोपित डाक्टर को भी पकड़ लिया जाएगा।