Last Day Alert for JEE Main & IGNOU TEE Registrations: जुलाई माह की शुरूआत से ही पूरे देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर के संक्रमण के काफी कम हुए मामलों के बाद अब लंबित शैक्षणिक कार्य और परीक्षाओं की गतिविधियों तेजी से पूरी की जा रही हैं। ऐसे में जहां जेईई मेन 2021 की लंबित चल रही अप्रैल (तीसरे) और मई (चौथे) सेशन की परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा हुई और इनके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हुए तो वहीं दूसरी ओर इग्नू द्वारा भी महामारी के चलते जून 2021 टर्म-ईंड-एग्जाम भरने से वंचित रह गये उम्मीदवारों के लिए अप्लीकेशन विंडो फिर से ओपेन की गयी है। इसी क्रम में, आज, 12 जुलाई 2021 को इन दोनो की परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन करने का आखिरी दिन है।
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा देश भर में आयोजित की जाने वाली इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2021 के चौथे चरण के लिए रजिस्ट्रेशन का आज आखिरी दिन है। ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने अभी तक पंजीकरण नहीं किया है, वे परीक्षा पोर्टल, jeemain.nta.nic.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। जेईई मेन रजिस्ट्रेशन के दौरान उम्मीदवारों को अपने व्यक्तिगत विवरणों के साथ-साथ परीक्षा केंद्र शहर का चुनाव करना होगा और अपने फोटोग्राफ एवं हस्ताक्षर की सॉफ्ट कॉपी अपलोड करनी होगी।
बिना विलंब शुल्क के लिए आज ही भरें इग्नू जून टीईई 2021 एग्जाम फॉर्म
दूसरी तरफ, देश की सबसे बड़ी ओपेन यूनिवर्सिटी, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) द्वारा विभिन्न यूजी, पीजी, डिप्लोमा और अन्य कोर्सेस के लिए जून 2021 में समाप्त हुए टर्म-ईंड-एग्जामिनेश के लिए फॉर्म भरने की आखिरी तारीख को 9 जुलाई से बढ़ाकर 12 जुलाई 2021 कर दिया गया था। इस प्रकार, जो उम्मीदवार महामारी के चलते फॉर्म अब तक नहीं भर पाएं हैं, वे इग्नू के परीक्षा पोर्टल, exam.ignou.ac.in पर उपलब्ध कराये गये एग्जाम फॉर्म को भर सकते हैं। इग्नू जून टीईई 2021 एग्जाम फॉर्म भरने में किसी भी सहायता या किसी तकनीकी समस्या के लिए छात्र 011-29571301 पर फोन कर सकते हैं।