दिलीप कुमार शादियों में शामिल होने वाले एक्टर्स की फीस जानकार हो गए थे हैरान, कही थी ये बड़ी बात

पिछले हफ्ते हिंदी सिनेमा ने अपने दिग्गज और सदाबहार कलाकार दिलीप कुमार को हमेशा के लिए खो दिया। उन्होंने मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में आखिरी सांस ली। दिलीप कुमार 98 साल के थे। अचानक उनके इंतकाल से बॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक का माहौल है। ऐसे में बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां दिग्गज अभिनेता से जुड़ी यादों को साझा कर रही हैं।

अब मशहूर स्क्रीप्ट राइटर और निर्देशक रूमी जाफरी ने दिलीप कुमार से जुड़ी अपनी पहली मुलाकात को याद किया है। वह पहली बार दिलीप कुमार से मिलने मशहूर कॉमेडियन अभिनेता जॉनी वॉकर के साथ मिलने गए थे। इस मुलाकात में दिलीप कुमार ने शादी में शामिल होने के लिए मोटी फीस लेने वाले कलाकारों के लिए हैरानी जताई थी। साथ ही कहा था यह गलत बात है।

रूमी जाफरी ने दिलीप कुमार के साथ अपनी पहली मुलाकात के बारे में अंग्रेजी वेबसाइट टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया। इस दौरान उन्होंने कहा, ‘चूंकि मैं जॉनी वॉकर अंकल के साथ मिलने गए था तो दिलीप साहब की ओर से मुझे और ज्यादा तवज्जो दी गई थी। मुझे याद है वह आए और मेरे सामने वाले सोफे पर बैठ गए। फिर उन्होंने कहा कि क्या शादी में शामिल होने के लिए मोटी फीस लेने वाले कलाकारों से जुड़ी खबरें अफवाहें हैं और फिल्म इंडस्ट्री की छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है। लेकिन दिलीप कुमार उस समय हैरान हो गए जब मैंने कहा नहीं यह सच है कि कलाकार शादियों में शामिल होने के लिए पैसे लेते हैं।’

रूमी जाफरी ने आगे कहा, ‘यह बात सुनकर हैरान हुए दिलीप कुमार ने मुझसे कहा कि मैं शादियों में मुफ्त में जाता हूं और कपल को आशीर्वाद भी देता हूं। और जब मैं एक शोरूम में जाता हूं (उद्घाटन के लिए), तो वहां भी मुफ्त में जाता हूं। मैं वापस आकर प्रार्थना करता हूं कि व्यक्ति का व्यवसाय बढ़े क्योंकि मैं यह आरोप नहीं झेलना चाहता कि कोई कहे कि इनके हाथ मनहूस हैं।’

इसके अलावा रूमी जाफरी ने दिलीप कुमार को लेकर और भी ढेर सारी बातें कीं। आपको बता दें कि दिलीप कुमार का बुधवार (7 जुलाई) सुबह 7.30 बजे मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में इंतकाल हो गया था। मुंबई के जुहू स्थित कब्रिस्तान में उनको सुपुर्द-ए-खाक किया गया। इस मौके पर उनकी पत्नी सायरा बानो परिवार के लोग और बड़ी संख्या में प्रशंसक भावभीनी श्रद्धांजलि देने के लिए उपस्थित हुए थे।