हरियाणा के यमुनानगर में हुई जोरदार बारिश के कारण चांदपुर गांव के पास नागल ड्रेन टूट गई। सुबह करीब सात बजे यह हादसा हुआ। ड्रेन टूटने के बाद पानी के तेज बहाव आबादी व खेतों में भरने लगा। आसपास के ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। गांवों में बाढ़ जैसे हालात हो गए।
इन गांवों में बाढ़ जैसी स्थिति
ड्रेन टूट जाने से अराइयांवाला, चांदपुर, बांबेपुर, नागल, बहादुरपुर, खिजराबाद, किशनपुर सहित अन्य कई गांवों तक बरसाती पानी फैल गय। हजारों एकड़ फसल जलमग्न हो गई। स्थिति का जायजा लेने के लिए साढे दस बजे तक क्षेत्र में किसी भी प्रशासनिक अधिकारी ने दौरा नहीं किया। इस बात को लेकर ग्रामीणों में रोष है।
पानी का तेज बहाव देख सहमे ग्रामीण
ड्रेन टूट जाने के बाद पानी का बहाव इतना तेज था कि जिस दिशा में बहा, उसी दिशा में तबाही मचाता हुआ चला गया। क्षेत्र अश्वनी राणा, जयपाल सिंह, जसबीर सिंह व विनोद कुमार ने बताया कि ड्रेन टूट जाने के कारण दर्जनभर गांवों के किसानों को भारी नुकसान हुआ है। उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं था कि पहली बारिश भी ड्रेन नहीं झेल पाएगी। खेतों के साथ-साथ आबादी में पानी घुस गया। ग्रामीणों की मांग है कि क्षेत्र में हुए नुकसान की स्पेशल गिरदावरी करवाकर नुकसान की भरपाई की जाए।