हरियाणा में अब पुलिस, एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड टीमों के देर से पहुंचने की शिकायत समाप्त हो जाएगी। अब फोन करने के 15 से 20 मिनट के अंदर ये टीमें पहुंच जाएंगी। इसके लिए हरियाणा सरकार ने नई डायल सेवा 112 शुरू की है। इससे राज्य के लोगों को बहुत राहत मिलेगी।
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने डायल 112 प्रोजेक्ट की शुरुआत की। इसके साथ ही अब प्रदेश में कहीं भी किसी तरह की घटना होने पर लोगों की मदद के लिए पुलिस, एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड 15 से 20 मिनट के भीतर पहुंच जाएगी। इस परियोजना पर पिछले तीन साल से काम चल रहा था। हरियाणा के सभी 22 जिलों की निगरानी पंचकूला स्थित कमांड सेंटर से होगी। पांच हजार से ज्यादा प्रशिक्षित कर्मियों की समर्पित टीम इस प्रोजेक्ट के तहत जनता के लिए काम करेगी।
अनिल विज और ज्ञानचंद गुप्ता की मौजूदगी में मनोहर लाल ने शुरू की डायल 112 सेवा
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गृह मंत्री अनिल विज और स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता की मौजूदगी में डायल 112 परियोजनाओं को जनता के लिए समर्पित किया। इस परियोजना को आगे बढ़ाने के लिए 640 इमरजेंसी रिस्पांस व्हीकल नवीनतम चिकित्सा सुविधाओं और वायरलेस संचार उपकरणों से लैस किए गए हैं। हर थाने को दो-दो इनोवा गाड़ी आवंटित की गई। हिंदी, अंग्रेजी, हरियाणवी और पंजाबी भाषा में 112 पर शिकायत की जा सकेगी। 112 नंबर से पुलिस, फायर और एंबुलेंस जैसी सभी इमरजेंसी सेवाएं संचालित होंगी।
तीन साल पहले शुरू हुआ मुख्यमंत्री मनोहर लाल का ड्रीम प्रोजेक्ट आरंभ हुआ
डायल-112 प्रोजेक्ट के लिए पंचकूला के सेक्टर तीन में स्टेट एमरजेंसी रिस्पांस सेंटर (एसइआरसी) के रूप में एक अत्याधुनिक भवन का निर्माण किया गया है। इस सेंटर को जिला स्तर पर पुलिस नियंत्रण कक्ष और फील्ड में तैनात इमरजेंसी रिस्पांस व्हीकल्स (इआरवी) से डिजिटल रूप से जोड़ा गया है। मुख्य रूप से सभी आपातकालीन सेवाओं को पूरा करने के लिए इस भवन को उन्नत बुनियादी ढांचे के साथ मजबूत किया गया है। एसइआरसी पर अतिरिक्त काल लोड को संभालने और एसइआरसी में किसी भी तकनीकी खराबी के मामले में स्विच आपरेशन के लिए, गुरुग्राम में 20 प्रतिशत क्षमता वाला एक मिरर इमरजेंसी रिस्पांस सेंटर (एमइआरसी) स्थापित किया गया है।
सीएम ने 11 पुलिस अफसरों को किया सम्मानित
समारोह के दौरान डायल 112 परियोजना को सफल बनाने के लिए मुख्यमंत्री और गृहमंत्री ने दूरसंचार-आइटी और हरियाणा-112 प्रोजेक्ट के नोडल अधिकारी अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एएस चावला, पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीणा, एसपी राजेश फोगाट, डीएसपी नूपुर बिश्नोई, डीएसपी हिशाम सिंह, सब इंस्पेक्टर श्याम सिंह, हेड कांस्टेबल नवनीत कुमार और मुकेश कुमार, सीडैक के अधिकारी दीपू राज, राजेश और ज्योति को सम्मानित किया।
डीजीपी की लिखी किताब का सीएम और गृह मंत्री ने किया विमोचन
समारोह में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा पुलिस की ’अनटोल्ड स्टोरीज’ नामक काफी टेबल बुक का विमोचन किया। पुस्तक कोविड महामारी के गत 16 महीनों के दौरान हरियाणा पुलिस के अधिकारियों और कर्मियों द्वारा किए गए अनेक वीरतापूर्ण कार्य को चित्रों द्वारा दर्शाती है और उन 49 पुलिस शहीदों को श्रद्धांजलि भी देती है, जिन्होंने अपनी ड्यूटी के दौरान संक्रमित होने के कारण शहादत प्राप्त की।
पुस्तक में विशेष रूप से पुलिस विभाग के ’कर्मवीर’ उन अधिकारियों और जवानों को शामिल किया गया है जिन्होंने पिछले 16 महीने में लाकडाउन को लागू करते हुए नागरिकों की सहायता कर उन्हें कोविड-19 सुरक्षा उपायों के बारे में जागरूक करने किया। यह पुस्तक डीजीपी मनोज यादव ने लिखी है। इस काफी टेबल बुक में नागरिक प्रशासन के सहयोग से चलाए गए सीआइडी के आपरेशन संवेदना की एक झलक है।