बिहार बोर्ड ने 9वीं कक्षा में दाखिले के लिए जारी किया शेड्यूल, इस तारीख तक होंगे रजिस्ट्रेशन

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (Bihar School Examination Board BSEB) ने 9वीं कक्षा में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन शेड्यूल जारी कर दिया है। इसके अनुसार बिहार बोर्ड शैक्षणिक सत्र 2022-23 सत्र के लिए कक्षा 9 के छात्रों के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया 11 जुलाई से शुरू हो चुकी है और 31 जुलाई, 2021 तक चलेगी। ऐसे में बोर्ड ने राज्य के शैक्षणिक संस्थानों के स्कूल प्राचार्य को इस अवधि के दौरान अपने स्कूलों के कक्षा 9 के छात्रों की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करने की सलाह दी है। बता दें कि रजिस्ट्रेशन के लिए स्कूलों को बोर्ड की वेबसाइट http://secondary.biharboardonline.com/Index.html पर लॉगइन करना होगा। इसके अलावा चाहें तो नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके भी पंजीकरण किया जा सकता है।

बिहार बोर्ड 9वीं कक्षा में रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com/Index.html पर जाएं। वेबसाइट में सबसे ऊपर रजिस्ट्रेशन अनुमति पर क्लिक करें। अब आपके सामने एक नई विंडो पॉप अप होगी। एक ‘पंजीकरण/अनुमति’ पेज खुलेगा।इसके बाद परीक्षा वर्ष 2022-23 के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म डाउनलोड करने का लिंक होगा। इसके बाद आवेदन पत्र भरने के बाद उसकी एक प्रति भविष्य के संदर्भ के लिए रख लेनी चाहिए।बिहार बोर्ड 9वीं कक्षा में रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com/Index.html पर जाएं। वेबसाइट में सबसे ऊपर रजिस्ट्रेशन अनुमति पर क्लिक करें। अब आपके सामने एक नई विंडो पॉप अप होगी। एक ‘पंजीकरण/अनुमति’ पेज खुलेगा।इसके बाद परीक्षा वर्ष 2022-23 के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म डाउनलोड करने का लिंक होगा। इसके बाद आवेदन पत्र भरने के बाद उसकी एक प्रति भविष्य के संदर्भ के लिए रख लेनी चाहिए।

ध्यान दें, रजिस्ट्रेशन शुल्क स्कूल अधिकारियों द्वारा एनईएफटी या ई-चालान के माध्यम से ऑनलाइन जमा किया जा सकता है। वहीं अगर किसी स्कूल को फॉर्म अपलोड करने या फीस जमा करने में किसी भी कठिनाई का सामना करना पड़ता है, तो वे हेल्पलाइन नंबर – 0162-2232074, 2232257 और 2232239 पर संपर्क कर सकते हैं।