KVPY Fellowship 2021: किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना में छात्रों को मिलेंगे 5 से 7 हजार रुपये प्रतिमाह, आवेदन शुरू

KVPY Fellowship 2021: भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी), बेंगलूरू के माध्यम से भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिक विभाग द्वारा संचालित किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना (केवीपीवाई) के वर्ष 2021 के लिए आवेदन शुरू हो गये हैं। बेसिक साइंस के विभिन्न क्षेत्रों में शोध कैरियर को बढ़ावा देने के लिए 5000 से 7000 रुपये प्रतिमाह की सहायता वाली इस केवीपीवाई फेलोशिप के लिए आवेदन की प्रक्रिया सोमवार, 12 जुलाई को शुरू हुई और आवेदन के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 25 अगस्त 2021 तक अपना अप्लीकेशन सबमिट कर पाएंगे। केवीपीवाई फेलोशिप 2021 के लिए उम्मीदवारों के चयन हेतु एप्टीट्यूड टेस्ट का आयोजन 7 नवंबर 2021 को किया जाएगा।

आवेदन प्रक्रिया और शुल्क

वर्ष 2021 की किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना (केवीपीवाई) फेलोशिप अवार्ड के लिए आवेदन करने के लिए छात्रों या छात्राओं को आईआईएससी द्वारा केवीपीवाई के लिए बनाये गये ऑफिशियल पोर्टल, kvpy.iisc.ernet.in पर विजिट करना होगा। इसके बाद, होम पेज पर ही दिये गये सम्बन्धित अप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद नये पेज पर दिय गये निर्देशों को पढ़कर लॉगिन करना होगा। फिर नये पेज पर पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा और फिर अपने यूजर आईडी और पासवर्ड के जरिए लॉगिन करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के समय उम्मीदवारों को 1250 रुपये का शुल्क भी भरना होगा।

जानें योग्यता

केवीपीवाई फेलोशिप अवार्ड 2021 नोटिफिकेशन के अनुसार किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना फेलोशिप अवार्ड तीन स्ट्रीम में दिया जाना है – स्ट्रीम एसए, स्ट्रीम एसएक्स और स्ट्रीम एसबी। इन तीनों ही स्ट्रीम के लिए योग्यता सम्बन्धित शर्तें अलग-अलग हैं-

स्ट्रीम एसए योग्यता: किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से सम्बन्ध किसी विद्यालय में वर्तमान शैक्षणिक सत्र 2021-22 के दौरान साइंस स्ट्रीम से 11वीं कक्षा में इनरोल करा चुके छात्र-छात्राएं स्ट्रीम एसए में केवीपीवाई फेलोशिप 2021 के लिए आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, इन छात्र-छात्राओं को 12वीं में 60 फीसदी अंक लाने होंगे और इसके बाद शैक्षणिक सत्र 2023-24 में बेसिक साइंस ग्रेजुएशन कोर्स में दाखिला लेना होगा।

स्ट्रीम एसएक्स योग्यता: किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से सम्बन्ध किसी विद्यालय में वर्तमान शैक्षणिक सत्र 2021-22 के दौरान साइंस स्ट्रीम से 12वीं कक्षा में इनरोल करा चुके छात्र-छात्राएं स्ट्रीम एसएक्स में केवीपीवाई फेलोशिप 2021 के लिए आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, इन छात्र-छात्राओं को 12वीं में 60 फीसदी अंक लाने होंगे इसके बाद शैक्षणिक सत्र 2022-23 में बेसिक साइंस ग्रेजुएशन कोर्स में दाखिला लेना होगा।

स्ट्रीम एसबी योग्यता: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या अन्य उच्च शिक्षा संस्थान में शैक्षणिक सत्र 2021-22 के दौरान बेसिक साइंस ग्रेजुएशन के पहले वर्ष में इनरोल हो चुके छात्र-छात्राएं स्ट्रीम एसबी में केवीपीवाई फेलोशिप 2021 के लिए आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, इन छात्र-छात्राओं को पहले वर्ष में न्यूनतम 60 फीसदी अंक लाने होंगे।