West Bengal 12th Result 2021: पश्चिम बंगाल हायर सेकेंड्री के नतीजे 22 जुलाई को, मार्क-शीट 23 जुलाई से

West Bengal 12th Result 2021: पश्चिम बंगाल बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2021 का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर। वेस्ट बंगाल काउंसिल ऑफ हायर सेकेंड्री एजुकेशन (डब्ल्यूबीसीएचएचई) ने कक्षा 12 के रिजल्ट घोषित किये जाने की तारीख के लिए आधिकारिक सूचना जारी की है। काउंसिल द्वारा मंगलवार, 13 जुलाई 2021 को जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार हायर सेकेंड्री एग्जामिनेशन 2021 के रिजल्ट परिषद के कोलकाता स्थित कार्यालय के विद्यासागर भवन में 22 जुलाई को दोपहर 3 बजे आयोजित किये जाने वाले एक प्रेस-कॉन्फ्रेंस में घोषित किये जाएंगे। रिजल्ट की आधिकारिक रूप से घोषणा के बाद काउंसिल द्वारा पश्चिम बंगाल बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2021 चेक करने के लिए लिंक ऑफिशियल वेबसाइट पर एक्टिव किया जाएगा।

पश्चिम बंगाल बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2021 चेक करने के लिए ऑप्शन

डब्ल्यूबीसीएचएचई ने अपने नोटिस के माध्यम से पश्चिम बंगाल बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2021 के लिए निर्धारित किये गये विभिन्न विकल्पों की जानकारी भी दी। नोटिस के अनुसार, छात्र-छात्राएं अपना पश्चिम बंगाल 12वीं रिजल्ट 2021 को पश्चिम बंगाल सरकार के रिजल्ट पोर्टल, wbresults.nic.in पर चेक कर पाएंगे। इसके अतिरिक्त स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट जागरणजोश डॉट कॉम (JagranJosh.com) पर भी चेक कर पाएंगे। स्टूडेंट्स को ध्यान देना चाहिए कि उन्हें अपना पश्चिम बंगाल एचएस रिजल्ट 2021 चेक करने के लिए रिजल्ट के पेज पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर भरना होगा।

23 जुलाई से ही मिलेगी हायर सेकेंड्री मार्क-शीट

पश्चिम बंगाल बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2021 डेट की घोषणा के साथ-साथ डब्ल्यूबीसीएचएचई ने हायर सेकेंड्री मार्क-शीट 2021 को जारी किये जाने की तारीख भी घोषित कर दी है। बोर्ड की सूचना के अनुसार स्टूडेंट्स की मार्कशीट 23 जुलाई 2021 को सुबह 11 बजे से उपलब्ध करायी जानी है। पश्चिम बंगाल बोर्ड से सम्बद्ध विभिन्न विद्यालयों के प्रतिनिधि बोर्ड द्वारा निर्धारित कैपों से अपने-अपने स्टूडेंट्स की मार्क-शीट और अन्य सम्बन्धित डॉक्यूमेंट एकत्रित कर पाएंगे। स्टूडेंट्स को उनकी पश्चिम बंगाल हायर सेकेंड्री मार्कशीट 2021 उनके सम्बन्धित स्कूलों द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी।