Delhi Metro News: रिठाला से नरेला के बीच प्रस्तावित कॉरिडोर के निर्माण के लिए डीडीए देगा 1000 करोड़ रुपये

दिल्ली मेट्रो रेल निगम (Delhi Metro Rail Corporation) के चौथे फेज के मेट्रो निर्माण कार्य का काम तेज हो गया है। कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में कमी आने के बाद डीएमआरसी निर्माण कार्य में तेजी लाया है। इस बीच रिठाला से नरेला के बीच 22.9 किलोमीटर लंबे प्रस्तावित कॉरिडोर के निर्माण के लिए दिल्ली विकास प्राधिकरण (Delhi Development Authority) एक हजार करोड़ रुपये की मदद देगा। इस कॉरिडोर पर पूठ खुर्द स्टेशन से होलंबी कलां तक नई लाइन बनाने का भी प्रस्ताव रखा गया है। इसे लेकर दिल्ली डीडीए और डीएमआरसी के अधिकारियों के बीच बैठक हुई। प्रस्तावित कॉरिडोर पर आबादी कम होने की वजह से केंद्र से लाइट मेट्रो बनाने का निर्देश मिला है। बैठक में इस कारिडोर से पूठ खुर्द से होलंबी कलां तक साढ़े पांच किलोमीटर लंबी लाइन बनाने का प्रस्ताव रखा गया। अधिकारियों का कहना है कि इससे दिल्ली के ग्रामीण इलाकों के साथ ही प्रस्तावित नरेला उपनगरी को भी फायदा होगा।

डीडीए ने नरेला को उपनगरी के रूप में विकसित करने की योजना बनाई है। लिहाज उस इलाके में सार्वजनिक परिवहन की बेहतर सुविधा के लिए रिठाला-नरेला मेट्रो लाइन पर पूठ खुर्द से होलंबी कलां के बीच एक दूसरी लाइन का प्रस्ताव किया गया है। केंद्र के निर्देश पर डीएमआरसी रिठाला से नरेला के बीच लाइट मेट्रो कारिडोर के निर्माण के लिए डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार कर सरकार को भेज चुका है, जिसे अभी तक स्वीकृति नहीं मिली है। लाइट मेट्रो का कारिडोर सड़क के समानांतर सतह पर बनेगा।

गौरतलब है कि दिल्ली मेट्रो के चौथे फेज का निर्माण कार्य पूरा होते ही दिल्ली-एनसीआर के 50 लाख से अधिक यात्रियों का सफर आसान हो जाएगा।

इन शहरों को होगा फायदा

  • गाजियाबाद
  • साहिबाबाद
  • नोएडा
  • ग्रेटर नोएडा
  • पलवल
  • फरीदाबाद
  • बल्लभगढ़
  • सोनीपत
  • बहादुरगढ़