पाक खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी करने वाले का खुलासा, सेना में तैनात महिला जवान ने दिए थे दस्तावेज

पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आइएसआइ के लिए जासूसी करने के आरोप में राजस्थान के पोकरण से गिरफ्तार हबीब खान ने दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की पूछताछ में कई बड़े और अहम खुलासे किए हैं। बताया जा रहा है कि हबीब खान के पास से भारतीय सेना के बेहद खुफिया दस्तावेज और भारतीय सेना क्षेत्र का एक नक्शा भी बरामद हुआ है। सेना के अफसर ये दस्तावेज हबीब खान को मुहैया करवाते थे। आगरा में तैनात एक जवान ने उसे ये मुहैया करवाए थे। ये दस्तावेज अब उसे कमल नाम के शख्स को सौंपने थे। हबीब से पूछताछ जारी है। कुछ अन्य लोग भी हिरासत में लिए गए हैं। दिल्ली पुलिस बृहस्पतिवार को इस रैकेट के बारे में और खुलासा कर सकती है। वहीं, आरोपित हबीब खान ने बताया कि ये सभी दस्तावेज उसे आगरा में तैनात सेना की जवान परमजीत कौर ने दिए थे। रहमान को ये दस्तावेज कमल को सौंपने थे।

गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने हबीब खान को राजस्थान के पोकरण  से गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया जासूस आइएसआइ को गोपनीय जानकारियां लीक कर रहा था। दिल्ली पुलिस की मानें तो हबीब खान गिरफ्तारी से जासूसी के एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ है। बता दें कि दिल्ली पुलिस ने ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। हबीब खान आइएसआइ के लिए काम करता है। वह पाकिस्तान भी जा चुका है।

बता चला है कि हबीब राजस्थान के बीकानेर का रहने वाला है और इंटरनेट मीडिया से भी जुड़ा हुआ है। इसके साथ ही हबीब खान बतौर ठेकेदार आर्मी एरिया में सब्जी सप्लाई करने का ठेका था। वह पोकरण में ही इंदिरा रसोई में भी सब्जी सप्लाई के ठेके से जुड़ा हुआ था।

दिल्ली पुलिस हबीब को पोकरण से दिल्ली लाकर पूछताछ कर रही है। पुलिस को उम्मीद है कि इस नेटवर्क में और कौन कौन लोग शामिल हैं, इस पर जल्द ही खुलासा हो पाएगा।