World Youth Skills Day 2021: नई पीढ़ी के युवाओं का स्किल डवलपमेंट, एक राष्ट्रीय जरूरत है – पीएम का विश्व युवा कौशल दिवस पर राष्ट्र को संबोधन

World Youth Skills Day 2021: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज, 15 जुलाई 2021 को विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर राष्ट्र को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन मे कहा, “नई पीढ़ी के युवाओं का स्किल डवलपमेंट, एक राष्ट्रीय जरूरत है, आत्मनिर्भर भारत का बहुत बड़ा आधार है। बीते 6 वर्षों में जो आधार बना, जो नए संस्थान बने, उसकी पूरी ताकत जोड़कर हमें नए सिरे से स्किल इंडिया मिशन को गति देनी है।”

पीएम का यह संबोधन स्किल इंडिया मिशन की 6वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित किया गया। पीएम ने अपने संबोधन में जानकारी साझा करते हुए बताया कि स्किल इंडिया मिशन के अंतर्गत अब तक सवा करोड़ युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। “आज ये जरूरी है कि लर्निंग आपकी अर्निंग के साथ ही रुके नहीं। आज दुनिया में स्किल्स की इतनी डिमांड है कि जो स्किल्ड होगा वही ग्रो करेगा। ये बात व्यक्तियों पर भी लागू होती है, और देश पर भी,” पीएम ने अपने संबोधन में कहा।

दूसरी तरफ, पीएम के संबोधन के इस अवसर पर लगभग 75 नये जन शिक्षण संस्थानों की भी घोषणा की जानी है। इस दौरान 75 नये स्वीकृत जेएसएस की घोषणा के साथ-साथ जेएसएस के लिए एक पोर्टल को वर्चुअल मोड में लांच किया जाना है। इसके बाद जन शिक्षण संस्थानों और राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआईओएस) के बीच एक समझौते पर हस्ताक्षर किया जाना है। बता दें कि ये जन शिक्षण संस्थान (जेएसएस) कई लाभार्थियों को न्यूनतम लागत और बुनियादी ढांचे पर व्यावसायिक कौशल प्रशिक्षण संचालित प्रदान करने में सहायता करते हैं।

देश के युवाओं को ध्यान में रखते हुए एक पुस्तिका के विमोचन के माध्यम से मिश्रित शिक्षण पाठ्यक्रमों की घोषणा आज की जानी है। इसके बाद प्रशिक्षण महानिदेशालय (डीजीटी) द्वारा 57 उद्योग नए पाठ्यक्रमों का पाठ्यक्रम शुरू किया जाएगा और डीजीटी शैक्षणिक सत्र 2018-20 से टॉपर्स का सम्मान किया जाना है।

कौशल विकास के दिशा में सरकार के प्रयासों को सहयोगात्मक तौर पर किया जा रहा है। जेएसएस और एनआईओएस के बीच समझौता के अलावा, राष्ट्रीय व्यावसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण परिषद (एनसीवीईटी) और डिजी लॉकर के बीच एक और समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया जाना है। इस अवसर पर कई गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे, जैसे- ए. एम. नाइक, अध्यक्ष, राष्ट्रीय कौशल विकास निगम और समूह अध्यक्ष, लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड; राजीव चंद्रशेखर, कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय में राज्य मंत्री; धर्मेंद्र प्रधान, शिक्षा मंत्री और विभिन्न राज्यों के कौशल विकास से जुड़े मंत्रियों के वीडियो संदेश भी दिये जाने हैं।