IIT JAM 2022: ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट फॉर मास्टर्स (Joint Admission test for Masters, JAM) परीक्षा का आयोजन इस साल इंडियन इंस्ट्टीयूट ऑफ टेक्नोलॉजी रुड़की (Indian Institute of Technology Roorkee) करेगी। इस परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया 30 अगस्त से शुरू हो रही है और 11 अक्टूबर, 2021 तक चलेगी। ऐसे में जो भी स्टूडेंट्स इन कोर्सेज के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर पाएंगे। वहीं IIT रुड़की के निदेशक प्रोफेसर अजीत के चतुर्वेदी ने घोषणा की है कि JAM परीक्षा के लिए 30 अगस्त से शुरू होने वाला एप्लीकेशन पोर्टल 11 अक्टूबर, 2021 तक चलेगा।
ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट फॉर मास्टर्स परीक्षा का आयोजन विभिन्न मास्टर प्रोगाम में दाखिले के लिए आयोजित किया जाता है। इनमें एमएससी, ज्वाइंट एमएससी, पीएचडी, एमएससी, पीएचडी ड्यूल डिग्री, एमएससी, एमएस रिसर्च पीएचडी ड्यूल डिग्री सहित अन्य पोस्ट बैचलर डिग्री प्रोगाम हैं। इस परीक्षा को पास करने वाले सभी स्टूडेंट्स आईआईटी भिलाई, भुवनेश्वर, बॉम्बे, दिल्ली, (आईएसएम) धनबाद, गांधीनगर, गुवाहाटी, हैदराबाद, इंदौर, जोधपुर, कानपुर, खड़गपुर, मद्रास, मंडी, पलक्कड़, पटना, रुड़की, रोपड़, तिरुपति, और (बीएचयू) वाराणसी) संस्थानों में इन कोर्सेज में दाखिला ले सकते हैं। इसके अलावा जेएएम स्कोर का उपयोग आईआईएससी बैंगलोर द्वारा इंट्रीगेटेड पीएच.डी. में प्रवेश लिया जा सकता है।
बता दें कि IIT और IISc ने शैक्षणिक वर्ष 2004-05 से JAM का संचालन शुरू किया था। वहीं इस संबंध में मीडिया रिपोर्ट में प्रोफेसर चतुर्वेदी ने कहा, “जैम परीक्षा विज्ञान, गणित और अर्थशास्त्र में हायर स्टडी के लिए प्रवेश द्वार है। वर्षों से इस परीक्षा के माध्यम से आईआईटी/आईआईएससी में प्रवेश करने वाले छात्रों ने अकादमिक और कॉर्पोरेट जगत में सफलता हासिल की है। मैं योग्य छात्रों से रोमांचक करियर के लिए इस प्रतिष्ठित परीक्षा में बैठने के लिए प्रोत्साहित करना चाहता हूं।
CBT मोड में होगी परीक्षा
बता दें कि JAM 2022 परीक्षा देश भर के विभिन्न शहरों में ऑनलाइन मोड में कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) के रूप में आयोजित की जाएगी। यह पूरी तरह से वस्तुनिष्ठ प्रकार की परीक्षा है, जिसमें तीन प्रकार से प्रश्न पूछे जाएंगे। इनमें (i) बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ), (ii) बहुविकल्पीय प्रश्न (MSQ), और (iii) संख्यात्मक उत्तर प्रकार (NAT) प्रश्न। इसके अलवा परीक्षा के संबंध में अधिक जानकारी JAM 2022 की वेबसाइट jam.iitr.ac.in पर जाकर विजिट कर सकते हैं।