Delhi School Reopen News: एनसीआर में स्कूल खोलने की हलचल के बीच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कोरोना के केस कम होने के बीच स्कूल खुलने की खबरों को सिरे से नकार दिया है। उन्होंने समाचार एजेंसी एनआइ से बातचीत करते हुए कहा कि दुनिया ने कोरोना वायरस के तीसरे वेब को देखा है। इसलिए यह अंदेशा जताया जा सकता है कि भारत में कोरोना के तीसरी लहर आ सकती है। इस कारण हम रिस्क नहीं ले सकते हैं। जब तक वैक्सीनेशन प्रकिया पूरी नहीं होती है तब तक स्कूल बंद रहेंगे। केजरीवाल के इस बयान से कोरोना के बीच स्कूल खोलने की हलचल से जो पेरेंट्स परेशान थे उन्हें जरूर राहत मिली होगी।
परीक्षा शुल्क लौटाने पर निर्णय करे सीबीएसई
इधर, दसवीं एवं 12वीं की परीक्षा रद होने के कारण परीक्षा शुल्क वापस करने की मांग को लेकर दायर याचिका को प्रतिवेदन के तौर पर लेकर आठ सप्ताह के अंदर फैसला करने का दिल्ली हाई कोर्ट ने सीबीएसई को निर्देश दिया है। न्यायमूर्ति प्रतीक जालान पीठ ने याचिका का निपटारा करते हुए कहा कि सीबीएसई ने कोविड-19 महामारी के मद्देनजर परीक्षा आयोजित करने के लिए बुनियादी ढांचे पर खर्च किया है।
सीबीएसई की तरफ से पेश हुए अधिवक्ता रूपेश कुमार ने कहा कि सीबीएसई एक स्वपोषित संस्था है और उसे कोई अनुदान नहीं मिलता। परीक्षा केंद्रों पर काफी खर्च किया गया था। वहीं, याचिकाकर्ता दीपा जोसेफ ने जब परीक्षा का आयोजन ही नहीं किया गया तो फिर परीक्षा शुल्क के रूप में एकत्र किए गए पैसे को रखना पूरी तरह अनुचित है। दीपा के अलावा एक छात्र की मां ने भी याचिका दायर कर परीक्षा शुल्क वापस करने का निर्देश देने की मांग की थी।