हरियाणा के फतेहाबाद में अनोखा मामला सामने आया है। यहां 15 साल के लड़के की 25 साल की युवती से शादी करवा दी गई। मामला दो साल पहले का है। मगर, दूल्हे के जीजा ने अब इस मामले का खुलासा किया है। दूल्हे के जीजा की पत्नी को जब उसके ससुराल वालों ने उसके पास नहीं भेजा तो उसने सारे मामले की पोल खोल दी। सदर थाना में शिकायत दे दी। शिकायत पर हिसार शहर के सदर थाना में 15 लोगों पर केस दर्ज किया गया है।
फतेहाबाद के गांव खुंबर के रहने वाले गोबिंदराम ने सदर थाना पुलिस को शिकायत दी है। उसने शिकायत में बताया कि उसके ससुर फतेहाबाद के एक गांव निवासी दलबीर उर्फ बिहारी ने अपने नाबालिग बेटे की शादी गांव डोभी निवासी युवती के साथ 14 मई 2019 को की थी। शादी के समय उसके साले की उम्र 15 वर्ष के करीब थी। उसके पास उसके साले की एक डीएमसी है। इस पर उसके साले की जन्म तिथि एक जनवरी 2004 है।
विरोध किया तो पत्नी को नहीं भेज रहे ससुराली
दूल्हे के जीजा व शिकायतकर्ता गोबिंदराम का कहना है कि उसने शादी के दौरान इसका विरोध किया था। इस पर उसे जान से मारने की धमकी दी गई। उसकी पत्नी को भी ससुराल वालों ने अपने पास ही रखा है। गोबिंदराम ने सुबूत के तौर पर पुलिस के सामने अपने नाबालिग साले और उसकी पत्नी की मार्कशीट, शादी के फोटो और आंगनबाड़ी का रिकॉर्ड भी पेश किया है। गोबिंदराम ने बताया कि उसके साले की पत्नी का गर्भपात भी हो गया था।
पुलिस ने 15 लोगों के खिलाफ दर्ज किया केस
मामले में पुलिस ने सभी 15 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। मामले में पुलिस ने नाबालिग लड़के के पिता फतेहाबाद के गांव खुंबर निवासी दलबीर उर्फ बिहारी, उसकी माता सरोज देवी, रोहताश, रोहताश की पत्नी, शर्मिला, रणबीर और डोभी निवासी सोनू, सुरेंद्र, सोनू के पिता, माता, बहन, चाचा-चाची और मामा के खिलाफ चाइल्ड मैरिज एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।