करीना कपूर ने माना शुरुआत में नहीं आता था उन्हें तैमूर की पॉटी साफ करना, होती थीं ये परेशानियां

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने अपनी दोनों प्रेग्नेंसी अनुभव को शेयर करते हुए एक किताब लिखी है ‘प्रेग्नेंसी बाइबल’। किताब में करीना ने माना है कि वो शुरुआत में ‘सबसे परफेक्ट मॉम नहीं थीं’ और यह तक नहीं जानती थीं कि तैमूर अली खान को ठीक से डायपर कैसे लगाया जाए।

नहीं आता था पॉटी साफ करना

प्रेग्नेंसी बाइबल के साथ एक राइटर के रूप में शुरुआत कर रही हैं। करीना ने अपनी किताब में बताया कि कैसे शुरू-शुरू में उन्हें बेबी ड्यूटी से जूझना पड़ा। करीना ने लिखा कि तैमूर और जेह को पालने का उनका नियम सरल है – अपना बेस्ट परफॉर्म करना और आराम करना। उन्होंने लिखा, “मैं पहली बार सबसे परफेक्ट मॉम नहीं थी। उलझने में ही आनंद है। शुरुआत में मुझे तो ये तक नहीं पता था कि तैमूर की पॉटी कैसे साफ करनी है या उसका डायपर ठीक से कैसे पहनाया जाए। उसकी सूसू इतनी बार लीक हुई क्योंकि उसकी मां ने उसके डायपर को पूरी तरह से नहीं पहनाया किया था।

बुरा लगता था बच्चे को छोड़कर जाना

करीना ने कहा कि उन्हें यकीन था कि मां बनना उनकी ‘एकमात्र पहचान’ नहीं होगी और वह अपनी गर्भावस्था के दौरान काम करना चाहती हैं और अपने बच्चे के जन्म के बाद जितनी जल्दी हो सके वापस लौटना चाहती हैं। हालांकि, काम पर जाने के लिए अपने बच्चे को घर पर छोड़ना उनके लिए ‘दिल दहला देने वाला’ था।

मुझे याद है कि मैं तैमूर को घर पर छोड़कर 150 लोगों की यूनिट के साथ रात की शूटिंग पर जा रही थी। मैं बहुत उदास थी पर शूटिंग पर प्रोफेशनल रहने की कोशिश कर रही थी जबकि मैं बच्चे के लिए तड़प रही थी। खुद को दोषी महसूस कर रही थी और ये सामान्य है।

मैं रॉक करूंगी

करीना ने आगे कहा- लेकिन मुझ पर विश्वास करो जब मैं कहता हूं कि तैमूर आज मुझसे बहुत प्यार करता है वो इसलिए क्योंकि उसके होने के तुरंत बाद मुझे अपना जीवन वापस मिल गया, और जेह भी मुझे उतना ही प्यार करता है। आप जो करना चाहते हैं उसे कर लेना चाहिए। मेरे एक हाथ में एक बच्चा होगा और दूसरा मेरी गोद में। मैं माँ बनूंगी और काम पर वापस जाऊंगी। और रॉक करूंगा,’।