वैश्विक बाजारों में ज्यादातर नकारात्मक रुख के बावजूद रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक और आईटीसी जैसे बड़े शेयरों में बढ़त के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में 100 अंक से ज्यादा चढ़ गया। इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) शुरुआती सत्र में 53,290.81 की ऊंचाई छूने के बाद, 13 अंक बढ़कर 53172 पर कारोबार कर रहा था, जबकि एनएसई निफ्टी बढ़कर 15,927 पर पहुंच गया था।
सेंसेक्स में सबसे ज्यादा एक प्रतिशत से ज्यादा की तेजी आईटीसी (ITC) में रही। इसके अलावा सन फार्मा (Sun Pharma), डॉ रेड्डीज (Dr Reddy’s), रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) और एचडीएफसी (HDFC) भी बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर एचसीएल टेक (HCL Tech), टेक महिंद्रा (Tech Mahindra), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), इंफोसिस (Infosys) और एनटीपीसी (NTPC) के शेयरों में गिरावट आई।
पिछले सत्र में सेंसेक्स 254.75 अंक या 0.48 प्रतिशत बढ़कर 53,158.85 की रेकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया था जबकि निफ्टी 70.25 अंक या 0.44 प्रतिशत बढ़कर 15,924.20 पर बंद हुआ था। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड (Brent Crude) 0.12 फीसदी की गिरावट के साथ 73.38 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।