Maharashtra Board 10th Result 2021: महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) की 10वीं कक्षा (एसएससी) के नतीजों की घोषणा कर दी है। इस प्रकार लगभग 15 लाख रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स का इंतजार अब खत्म होने गया है। हालांकि, रिपोर्ट के अनुसार, महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं परीक्षा का परिणाम चेक करने के लिए लिंक दोपहर 1 बजे एक्टिव किया जाएगा। परिणाम जारी होने के बाद, रिजल्ट पोर्टल, result.mh-ssc.ac.in, mahahsscboard.in पर विजिट कर स्टूडेंट्स इसे चेक कर सकेंगे। स्टूडेंट्स mahahsscboard.maharashtra.gov.in पर विजिट करके भी अपना परिणाम का लिंक पा सकेंगे।
बता दें कि महाराष्ट्र बोर्ड की 10वीं परीक्षा 2021 का आयोजन 29 अप्रैल से 31 मई तक किया जाना था। लेकिन, कोविड-19 के बढ़ते मामले को देखते हुए परीक्षा आयोजित नहीं की जा सकी और इसे रद्द कर दिया गया था। वर्ष 2021 के लिए 10वीं कक्षा के स्टूडेंट्स के रिजल्ट उनकी कक्षा 9 और 10 में प्रदर्शन के आधार पर तैयार किए गए हैं। जिसमें 50 प्रतिशत वेटेज कक्षा 9 की परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर है। वहीं, 30 प्रतिशत वेटेज 10वीं में इंटरनल असेसमेंट और 20 प्रतिशत वेटेज प्रैक्टिकल, होमवर्क या असाइनमेंट के लिए है।
पिछले वर्ष ऐसा था रिजल्ट
वर्ष 2020 में महाराष्ट्र बोर्ड की एसएससी परीक्षा के परिणाम 29 जुलाई, 2020 को घोषित किए गए थे। जिसमें कुल 95.30 प्रतिशत स्टूडेंट्स ने सफलता प्राप्त की थी। वहीं, 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स का प्रतिशत 5.86 रहा था। कोंकण रीजन का पास प्रतिशत सबसे अधिक रिकॉर्ड किया गया था। कोंकण रीजन के 98.77 प्रतिशत स्टूडेंट्स ने परीक्षा में सफलता हासिल की थी। जबकि, सबसे कम पास प्रतिशत औरंगाबाद रीजन का था। यहां 92 प्रतिशत उम्मीदवार सफल घोषित हुए थे। बता दें कि पिछले वर्ष लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों की तुलना में अधिक था। वर्ष 2020 में 10वीं की परीक्षा में 96.99 प्रतिशत लड़कियां उत्तीर्ण हुई थीं। वहीं, 93.90 प्रतिशत लड़के पास हुए थे।