देरी से ही सही मानसून के दस्तक देने के साथ ही दिल्ली-एनसीआर में मौसम उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की ताजा भविष्यवाणी के मुताबिक, उमस भरी गर्मी के बीच शनिवार से दिल्ली का मौसम एक बार करवट लेगा। मौसम विभाग ने अगले चार दिनों के लिए आरेंज व यलो अलर्ट जारी करते हुए तेज बारिश की संभावना जताई है। इससे गर्मी कम होगी तो तापमान भी फिर से नीचे आएगा। रविवार को झमाझम बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं, मौमस विभाग का पूर्वानुमान है कि शनिवार को तेज हवा चलने के साथ हल्की बारिश हो सकती है। इसे लेकर यलो अलर्ट भी जारी किया गया है। वहीं, रविवार के लिए आरेंज यानी झमाझम बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। शनिवार को अधिकतम तापमान 37 जबकि न्यूनतम 28 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।
मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से तीन छिग्री अधिक 37.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सामान्य स्तर पर 27 डिग्री सेल्सियस रहा। हवा में नमी का स्तर 55 से 92 फीसद रहा। पालम में अधिकतम तापमान 38, लोदी रोड पर 37.2, रिज में 36, जाफरपुर में 35.1, मुंगेशपुर में 33.9, नरेला में 34.5 और पीतम पुरा में 36.5 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग ने शुक्रवार को लेकर भी बारिश की संभावना जताई थी, लेकिन बादलों और सूरज के बीच लुकाछिपी का खेल ही चलता रहा
संतोषजनक श्रेणी में रही दिल्ली-एनसीआर की हवा
दिल्ली-एनसीआर की हवा शुक्रवार को भी संतोषजनक श्रेणी में रही। अगले 24 घंटों में भी हवा की गुणवत्ता में अधिक बदलाव न होने की संभावना है। एनसीआर में सबसे साफ हवा गुरुग्राम की 71 एयर इंडेक्स के साथ रही है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा जारी एयर क्वालिटी बुलेटिन के मुताबिक दिल्ली का एयर इंडेक्स 90 रहा। फरीदाबाद 119, गाजियाबाद का 85, ग्रेटर नोएडा 97 व नोएडा का 92 रहा। सफर इंडिया के मुताबिक बारिश की संभावना को देखते हुए अगले तीन दिनों तक हवा की गुणवत्ता में बदलाव की उम्मीद नहीं है।
संतोषजनक श्रेणी में रही दिल्ली-एनसीआर की हवा
दिल्ली-एनसीआर की हवा शुक्रवार को भी संतोषजनक श्रेणी में रही। अगले 24 घंटों में भी हवा की गुणवत्ता में अधिक बदलाव न होने की संभावना है। एनसीआर में सबसे साफ हवा गुरुग्राम की 71 एयर इंडेक्स के साथ रही है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा जारी एयर क्वालिटी बुलेटिन के मुताबिक दिल्ली का एयर इंडेक्स 90 रहा। फरीदाबाद 119, गाजियाबाद का 85, ग्रेटर नोएडा 97 व नोएडा का 92 रहा। सफर इंडिया के मुताबिक बारिश की संभावना को देखते हुए अगले तीन दिनों तक हवा की गुणवत्ता में बदलाव की उम्मीद नहीं है।